जबलपुर: साल की पहली तारीख, दो थाना क्षेत्र में तीन युवक की मौत, दो युवकों ने लगाई फांसी, तीसरे ने खाया जहर

 जबलपुर: साल की पहली तारीख, दो थाना क्षेत्र में तीन युवक की मौत, दो युवकों ने लगाई फांसी, तीसरे ने खाया जहर
SET News:

SET NEWS जबलपुर! मध्य प्रदेश के जबलपुर मे शहर के दो थाना क्षेत्र में तीन युवको की मौत का मामला सामने आया है जहां दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की वहीं तीसरे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर मामला जांच में लिया है

थाना घमापुर में आज दिनंाक 1-1-25 को राकेश गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी सरकारी कुआ, घमापुर ने सूचना दी कि आज रात्रि मे वह घर में सो रहा था सुवह लगभग 5-30 बजे परिवार वालों ने उसे बुलाया, नीचे आकर देखा उसके भतीजे शुभम गुप्ता उम्र 25 वर्ष की फंासी लगाने से मृत्यु हो गयी थी परिवार वालों ने शुभम को फांसी से उतार लिया है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

थाना घमापुर में आज दिनांक 1-1-25 को मेडिकल कॉलेज जबलपुर से सूचना मिली कि विक्रम सिंह उर्फ विक्की ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी शिवशक्ति मंदिर के पीछे घमापुर का अज्ञात जहर के सेवन करने के कारण उपचार हेतु बहन नेहा ठाकुर द्वारा दिनंाक 31-12-24 को सुबह भर्ती कराया गया था दौरान उपचार के शाम लगभग 6 बजे विक्रम सिंह उर्फ विक्की ठाकुर की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

थाना रांझी में आज दिनंाक 1-1-25 को राजेन्द्र चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी रविदास मंदिर के पास इंद्रानगर ने सूचना दी कि दिनांक 31-12-24 को रात्रि में वह खाना खाकर सो गया था उसका बेटा आशीष चौधरी उम्र 22 वर्ष रात में घर आया और अपने कमरे में जाकर सो गया था आज सुबह लगभग 9 बजे उसकी बेटी मुस्कान चौधरी चाय पीने के लिये आशीष केा बुलाने गयी देखी कि आशीष चौधरी चुन्नी गले में फंसाकर लकड़ी की बल्ली से फांसी लगाकर खत्म हो गया था। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423040

jabalpur reporter

Related post