जबलपुर: शराबियों और अपराधियों के लिए जबलपुर पुलिस का अनोखा इनविटेशन

 जबलपुर: शराबियों और अपराधियों के लिए जबलपुर पुलिस का अनोखा इनविटेशन
SET News:

SET NEWS जबलपुर! नए साल के स्वागत के लिए जबलपुर पुलिस ने एक अनोखा आमंत्रण पत्र जारी किया है लेकिन इस पत्र में लिखा है ट्राई नॉट टू बी आवर गेस्ट यानी कि आप कोशिश करें कि हमारे मेहमान ना बने, जबलपुर पुलिस ने नए साल के जश्न में कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले लोगों के लिए यह विशेष आमंत्रण पत्र जारी किया है जिसमें विशेष प्रस्तुति नजदीकी पुलिस स्टेशन में लिखी गई है यानी कि आप कानून व्यवस्था बिगड़ने पाए जाते हैं शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं या उत्पाद मचाते हैं तो आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन में ले जाकर विशेष उपचार दिया जाएगा. जबलपुर पुलिस का यह अनोखा आमंत्रण पत्र जमकर वायरल हो रहा है पुलिस लोगों तक संदेश पहुंचा रही है कि नए साल का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाए.. लेकिन कानून व्यवस्था के साथ.. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच एडिशनल एसपी, 20 डीएसपी और 1000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है शहर भर में 40 से ज्यादा प्वाइंटों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं लगातार पेट्रोलिंग मोबाइल घूम रही है चौक चौराहा पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है ब्रेथ एनालाइजर के जरिए पुलिस शराबियों पर लगाम लगाएगी. इसके साथ-साथ शहर की सड़कों पर उत्पाद मचाने वालों पर भी लगाम लगाई जाएगी पुलिस अधिकारियों ने साफ हिदायत दी है कि नया साल का स्वागत उत्साह और शांतिपूर्वक करें. वरना आपको नए साल की पहली रात हवालात में बितानी पड़ सकती है.

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

 

jabalpur reporter

Related post