जबलपुर: सड़क दुर्घटना में नाबालिक सहित दो की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

SET NEWS जबलपुर! थाना गोहलपुर में आज दिनांक 31-12-24 को बड़ेरिया मेट्रो अस्पताल से सूचना मिली कि रोहित रैकवार उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम कुसली थाना कटंगी का दिनंाक 30-12-24 की रात्रि लगभग 9-15 बजे ग्राम कुसली-मुरई के बीच में सड़क दुर्घटना में घायल होने से उपचार हेतु चाचा शारदा कुमार रैकवार द्वारा भर्ती कराया गया था दौरान उपचार के आज रात्रि लगभग 00-30 बजे रोहित रैकवार की मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये घटनास्थल थाना कटंगी क्षेत्र का होने से मर्ग डायरी अग्रिम जांच हेतु थाना कटंगी भेजी जा रही।
जबलपुर के थाना शहपुरा में आज दिनंाक 31-12-24 को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नटवारा पहॅुची पुलिस को नीरज गौंड़ उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पौंड़ी ने बताया कि दिनंाक 30-12-24 को रात्रि में वह तथा गांव का विजय गौंड़ उसकी मोटर सायकल से दवाई लेने शहपुरा जा रहे थे उसकी मोटर सायकल के आगे आगे गांव का गुन्नु ठाकुर भी शहपुरा काम से जा रहा था रात्रि लगभग 8-30 बजेे जैसे ही गुन्नु ठाकुर की मोटर सायकल खिरकाखेड़ा मोड़ के पास पहुॅची तभी पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 जेड एल 1380 का चालक कार को तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये गुन्नु ठाकुर की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे गुन्नु ठाकुर मोटर सायकल सहित गिर गया। कार चालक शहपुरा तरफ भाग गया। ऐक्सीडेण्ट से गुन्नु ठाकुर उम्र 28 वर्ष के सिर में चोट आने से मौके पर मृत्यु हो गयी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030