जबलपुर: गुंडा-बदमाशों के साथ जुआरियों-चाकूबाजों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई,लूट, अपहरण, हत्या के प्रयास के मामलों में आई बढ़ोत्तरी

SET NEWS, जबलपुर। वर्ष 2024 पुलिस के लिए कहीं उपलब्धियों तो कहीं चुनौतीपूर्ण रहा। रिकॉर्ड में दर्ज आंकड़ों को देखा जाए तो पूरे वर्षभर कुल 13,559 अपराध दर्ज किए गए। अपनों ने अपनों का खून बहाया तो कहीं रिश्तों को तार-तार कर शर्मसार कर देने वाली हैवानियत, दरिंदगी की वारदातें भी हुई। हालांकि इन सबके बीच खाकी ने कई ऐसे कार्य भी किए जिसकी जितनी सराहना की जाए वह भी कम है। बीत रहे साल में अपराध की ऐसी वारदातें सामने आई है जो इस ओर इशारा कर रही हैं कि परायों से ज्यादा अपने ही अपनों का खून बहा रहे है। इसलिए अब दूसरों से ज्यादा अपने लोगों से सतर्क रहने की जरूरत महसूस होने लगी है।
लूटी आबरू, बहाया खून-
वर्ष 2024 में हत्या की कुछ ऐसी शर्मसार कर देने वाली वारदातें भी हुई जिसमेें आरोपी और पीड़ित परिजन या रिश्तेदार ही निकले। कुछ ऐसे अपराधी रहे जिन्होंने रिश्तों को तार-तार करते हुए न केवल हैवानियत की बल्कि दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। कुछ ऐसे भी मामले सामने आएं जिसमें अपनों ने ही अपनों का खून बहाया। हत्या और दुष्कर्म के अधिकांश मामले में आरोपित रिश्तेदार या परिजन ही निकले है।
जुआरियों, सटोरियों पर शिकंजा-
2024 में पुलिस ने जुआरियों, सटोरियों, तस्करों पर शिकंजा कसा है। 1 जनवरी से अब तक आबकारी एक्ट के 6389, जुआ एक्ट के 699, सट्टा एक्ट के 1086, एनडीपीएस एक्ट के 116 प्रकरण दर्ज कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
34 पर एनएसए, 394 तड़ीपार-
ऐसा नहीं है कि पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने बदमाशों पर कार्रवाई की। गुंडे-बदमाशों ने ताबड़तोड़ तरीके से प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की गई है। 34 पर एनएसए लगाया गया। 394 जिलाबदर किए गए। 107, 116(3) द.प्र.सं. के 30844, 110 के 5851, एवं 151 के 5124, 122 के तहत 220 प्रकरण बने।
पेंडिंग शिकायतों के निराकरण में मारी बाजी-
वर्ष 2013 में पेंडिंग शिकायतों के निराकरण में पुलिस ने बाजी मारी है। सीएम हेल्पलाइन में पूरे प्रदेश में पहली रैंक लाकर सभी जिलों को चौंका दिया। वहीं पूर्व में घटित अपराधों में भी अच्छा खासा प्रदर्शन रहा।
जनसुनवाई और कॉम्बिंग गश्त ने बटोरी सुर्खियां-
वर्ष 2024 पुलिस के लिए भी खास रहा। डीजीपी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जनसुनवाई और नाइट में होने वाली कॉम्बिंग गश्त को बढ़ावा देकर कॉम्पिटिशन कराया गया। जिसमें जबलपुर पुलिस ने बेहतर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं चार्ज लेते ही एक्शन मोड पर आए पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने अपने साथ अधीनस्थों को बैठाकर लोगों की समस्याओं को न सिर्फ सुना बल्कि उसका त्वरित निराकरण भी किया।
एएसपी से लेकर आईजी हटे-
वर्ष 2024 में संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में महकमे में फेरबदल का दौर भी चला। पूर्व डीजीपी सुधीर सक्सेना की बेटी आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना समेत आईजी उमेश जाेगा, डीआईजी तुषारकांत विद्यार्थी, पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह का तबादला चर्चाओं में बना रहा।
चोर चुस्त, पुलिस रही सुस्त
अपराधों पर नकेल कसने पुलिस मुखबिर तंंत्र को मजबूत रखते हुए गुंडे-बदमाशों में खौफ पैदा करने गश्त करती है, लेकिन इस साल चोर भी गश्त पर निकले जिनके सामने पुलिस सुस्त नजर आई। मकानों, दुकानों में चोरों ने सेंध लगाई। वाहनों की भी धड़ाधड़ चोरियां हुई। कुछ चोरियों का खुलासा भी हुआ लेकिन अधिकांश चोरियों के मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
चाकूबाजों पर कसी लगाम-
शहर में हर दिन चाकूबाजी होती है, शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता होगा जब कहीं चाकूबाजी की वारदात सुनने न मिली हो। चाकू इतनी आसानी से मुहैया हो जाता है कि युवा पीढ़ी चाकू रखना शौक समझती है तो गुंडे-बदमाश अक्सर चाकू जेब में रखकर घूमते है। उन पर रोक लगाने के चलते पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने चाकूबाजी की घटनाओं में तत्काल हत्या के प्रयास के मामले दर्ज करना शुरु कर दिया। जिसके चलते छोटी-छोटी बातों पर चाकू चलाने वाले चाकूबाजों पर नवंबर के बाद विराम लग पाया।
इनका कहना है-
अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरे वर्ष कार्रवाई जारी रही। जिसमें चाकूबाजों, रेत माफिया, जुआरियों-सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस हमेशा जनता की रक्षा के लिए तत्पर है आगे भी अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी।
– संपत उपाध्याय, पुलिस कप्तान
फैक्ट फाइल
अपराध-2022-2023-2024
हत्या- 81-68-76
हत्या का प्रयास- 73-76-137
डकैती- 0-2-1
डकैती की तैयारी-2-3-0
लूट-57-31-74
अपहरण-581-540-601
गृहभेदन- 429-348-367
चोरी- 316-226-238
रेत चोरी-72-36-87
वाहन चोरी-710-811-764
बलात्कार-262-212-204
छेड़छाड़-416-291-269
बलवा-38-35-31
188-101-16-51
अन्य भादवि-12282-10814-10658
कुल भादवि-15420-13509-13559
नोट:2022, 23 के आंकड़े 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक, 24 के आंकड़े 1 जनवरी से 26 दिसम्बर तक।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030