जबलपुर: चाकू मार कर की लूट, 7 दिन के बाद भी नहीं हुई FIR, घायल युवक मेडिकल अस्पताल में भर्ती,,,

SET NEWS जबलपुर! देश में हर नागरिक को कई संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं होती। इस वजह से उन्हें पुलिस के छोटे छोटे मामलों में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। अक्सर देखा जाता है कि पीड़ित को प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराने में दिक्कतें आती हैं। लेकिन कानूनन पुलिस के लिए एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य है और वह इससे इनकार नहीं कर सकती। लेकिन जबलपुर में पुलिस ने साल के अंत में अपराध की संख्या में बढ़ोतरी न हो इसके चलते पीड़ित की एफआईआर दर्ज ही नहीं की।
जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ा स्टेशन के पास हुई चाकूबाजी और लूट की घटना ने पुलिस की लापरवाही को एक बार फिर उजागर किया है। पीड़ित के द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन साल के अंतिम चरण के चलते पुलिस ने पीड़ित की एफआईआर दर्ज नहीं की, दरअसल पूरी घटना 23 दिसंबर 2024 की है, जब 30 वर्षीय ट्रक चालक अनिल ठाकुर पर तीन अज्ञात बदमाशों ने गढ़ा स्टेशन के पास रोक कर चाकुओं से हमला कर दिया शारदा चौक छुई खदान के निवासी पीड़ित अनिल ठाकुर अपना ट्रक खड़ा कर बापिस देर शाम घर लौट रहे था उसी वक्त बदमाशों ने उसे रोका लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया और जेब मे रखे करीब 10 हजार रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद, अनिल को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस की लापरवाही :
वही पूरे मामले में मेडिकल स्टाफ द्वारा तिलवारा थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस अस्पताल तो पहुंची, लेकिन मामले को गंभीरता से लेने में विफल रही। यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है, क्योंकि घटना के कई दिन बाद भी आरोपियों का पता नहीं लगाया जा सका है।
परिजनों का आरोप :
अनिल के परिवार ने बताया कि घटना के दौरान बदमाशों ने न केवल हमला किया, बल्कि नगदी भी लूट ली। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करने या आरोपियों को पकड़ने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय से न्याय की गुहार लगाई है।
नेशनल हाईवे पर बढ़ते अपराध:
तिलवारा से धनवंती नगर बाईपास तक अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। नेशनल हाईवे पर हाल ही में लूट और चाकूबाजी की कई घटनाएं हुईं, जिनमें पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में असमर्थ रही है। इन घटनाओं से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों और परिजनों की मांग है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। साथ ही, पुलिस को हाईवे पर सुरक्षा के उपाय बढ़ाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030