जबलपुर: नारकोटिक्स, संगठित अपराध, अवैध हथियार के तस्करों पर शिकंजा कसेगी क्राइम ब्रांच,पुलिस कप्तान की नई पहल, टाइम लिमिट में गंभीर अपराध की सुलझानी होगी गुत्थी

SET NEWS, जबलपुर। नए साल में क्राइम ब्रांच अब स्पेशल–9 की तर्ज पर काम करेगी। एक निश्चित टाइम लिमिट में जिले के गंभीर अपराधों को सुलझाना होगा। हर टीम किसी एक गंभीर अपराध की एक्सपर्ट होगी। उसमें उसी तरह के स्पेशल लोगों को शामिल किया जाएगा। यह फेरबदल पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय करने जा रहे है। 6 टीमों को सीधे टीआई स्तर के अधिकारी तो तीन को एसआई या एएसआई लीड करेंगे। हालांकि ये भी किसी न किसी टीआई के अंडर में काम करेंगे। जिले के पुलिस थानों के साथ मिलकर स्पेशल–9 टीम को नारकोटिक्स, संगठित अपराध, अवैध हथियार, लूट, आर्म्स एक्ट, भूमाफिया, ड्रग्स, चिटफंड, अंधे कत्ल, डकैती, नकबजनी, और वाहन चोरी जैसे अपराधों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। दरअसल अभी तक क्राइम ब्रांच थाना स्तर पर कार्य करती थी लेकिन अब टीमें टास्क पर कार्य करेंगी।
विवेचना भी करेंगे और गिरफ्तारी भी-
स्पेशल 9 की यह टीमें दिए गए मामलों की जांच पड़ताल और विवेचना भी करेंगे और आवश्यकता अनुसार गिरफ्तारी कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे। इन्हें जो भी मामले दिए जाएंगे उसे एक टारगेट समय सीमा में निपटाना होगा। कप्तान खुद क्राइम ब्रांच के द्वारा की जा रही कार्रवाई की निगरानी करेंगे।
निकम्माें को हटाकर जिम्मेदारों को देंगे दायित्व-
कप्तान उपाध्याय की इस कार्रवाई से यह समझा जा रहा है कि जिस ढर्रे पर पुरानी क्राइम ब्रांच चली आ रही थी उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे विभाग में इस बात की चर्चा है कि हाल ही में क्राइम ब्रांच के 22 लोगों को कप्तान ने हटाकर लाइन भेज दिया था। इस निर्णय के बाद यह स्पष्ट संदेश पूरे महकमा में गया है कि क्राइम ब्रांच को महत्व के अनुसार जिम्मेदार लोग दिए जाएंगे जिनको समय सीमा के अंतर्गत कार्रवाई के परिणाम दिखाने होंगे।
पुराने लोगों ने बना लिया था धंधा-
पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय के समक्ष उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से इस बात की लगातार शिकायत आ रही थी कि सालों से जमे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से लेकर सिपाही तक ने शहर के अपराधियों से सांठ-गांठ कर अपना धंधा जमा लिया था। हर कोई किसी न किसी प्रकार से अनैतिक कृत्य में लिप्त था जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक तक लगातार पहुंच रही थी। उसी के परिणाम स्वरूप यह बड़ा उलटफेर किया गया है।
इनका कहना है-
क्राइम ब्रांच में जल्द फेरबदल देखने को मिलेगा। स्पेशल–9 टीम का फोकस नारकोटिक्स, संगठित अपराध, अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों पर ज्यादा रहेगा। दरअसल अभी तक क्राइम ब्रांच थाना स्तर पर कार्य करती थी लेकिन अब टीमें टास्क पर कार्य करेंगी।
-संपत उपाध्याय, पुलिस कप्तान
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030