जबलपुर: शराब के नशे में बहकी डॉक्टर की कार, 2 की मौत,4 घायल एसबीआई चौराहे पर हिट एण्ड रन का मामला

 जबलपुर: शराब के नशे में बहकी डॉक्टर की कार, 2 की मौत,4 घायल एसबीआई चौराहे पर हिट एण्ड रन का मामला
SET News:

SET NEWS जबलपुर। विजयनगर थानान्तर्गत एसबीआई चौक पर शुक्रवार की शाम 7 बजे के आसपास शराब के नशे में डॉक्टर ने कार चलाते हुए 6 लोगों को रौंद डाला। इनमें से 2 लोगों की मृत्यु हो गई, 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। विजयनगर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 7 बजे एक किया सोनेट कार क्रमांक एमपी 20 जेड ई 1572 के चालक डॉक्टर संजय पटेल ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए एक मारूति सुजकी कार क्रमांक UP 20 AU 4336 को टक्कर मारते हुए 6 राहगीरों को रौंद दिया। इनमें माढ़ोताल निवासी मुन्नीबाई सेन और विजयनगर निवासी रविशंकर दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायल विजयनगर निवासी दीपक शुक्ला,अनेन्द्र सिंह, विजयनगर निवासी मोहित शर्मा, गढ़ा निवासी वैशाली नामदेव घायल हो गई। घायलों में से 4 मेडीजोन अस्पताल अधारताल और 2 घायल स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। किसी के हाथ टूट गये हैं तो किसी के पैर टूट गया है, किसी की छाती में फेक्चर बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन चालक संजय पटेल को गिरफ्तार कर कार जब्त कर लिया है। हिट एण्ड रन का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030,

jabalpur reporter

Related post