जबलपुर:क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलखेड़ा थाना पुलिस की कार्यवाही,कट्टा एवं कारतूस रखे आरोपी गिरफ्तार,

 जबलपुर:क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलखेड़ा थाना पुलिस की कार्यवाही,कट्टा एवं कारतूस रखे आरोपी गिरफ्तार,
SET News:

क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलखेड़ा थाना पुलिस की कार्यवाही,कट्टा एवं कारतूस रखे आरोपी गिरफ्तार,

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

थाना प्रभारी बेलखेड़ा सरोजनी चौकसे ने बताया कि क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सुन्द्रादेही का एक लड़का कट्टा लेकर सफेद रंग की कार में बस स्टेण्ड में पंचर दुकान के पास खड़ा है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना बेलखेड़ा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, पुलिस को देखकर मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का कार से भागने लगा, घेराबंदी कर कार को रोका गया तथा कार में बैठे लड़के ने पूछताछ पर अपना नाम अजय उर्फ अज्जू लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सुन्द्रादेही बताया, तलाशी लेने पर पहने हुये पंेट में सामने तरफ के वांये जेब में देशी कट्टा 315 बोर तथा जैकेट के दाहिने जेब में 2 कारतूस रखे मिला। आरोपी अजय उर्फ अज्जू लोधी के कब्जे से देशी कट्टा, 2 कारतूस एवं कार क्रमांक एमपी 18 सीए 1610 केा जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त देशी कट्टा एवं कारतूस कहां से एवं किससे प्राप्त किये गये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को देशी कट्टा एंव कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक नेतराम ठाकुर, आरक्षक प्रताप, मोहित राय तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, आरक्षक रंजीत यादव, प्रदीप तेकाम, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post