जबलपुर: कंप्यूटर दुकान से डेढ़ लाख रुपये की चोरी, गुमशुदा के पोस्टर लगाकर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

SET NEWS जबलपुर! आपने सुना होगा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस तरह तरह के पैतरे अपनाती है, ऐसा ही कुछ हुआ है संस्कारधानी जबलपुर में जहां आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आरोपी के गुमशुदा के नाम से पूरे शहर में पोस्टर लगवा दिए और पोस्ट में लिखा कि गुमशुदा की तलाश करने वालों को उचित नाम दिया जाएगा फिर क्या आरोपी को ढूंढ कर पुलिस के हवाले कर दिया और लोग इनाम की राशि लेने के लिए पुलिस थाने पहुंच गए।
यादव कालोनी चौकी प्रभारी सतीस झारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकी क्षेत्र में एक जनवरी की रात आशीष कंप्यूटर नामक दुकान से लगभग डेढ़ लाख रुपये की नगदी और एक मोबाइल फोन चोरी हो गया। दुकान के कर्मचारी सूर्य नारायण मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात 10 बजे दुकान बंद कर दी गई थी। सुबह जब दुकान खोली गई, तो पाया कि एल-ड्रॉप कटा हुआ था और अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी करते हुए नजर आया इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए पूरे शहर में गुमशुदा के नाम से पोस्टर लगवा दिया। जिसकी पहचान मनीष यादव (29 वर्ष), निवासी कंचनपुर, के रूप में हुई। पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीरों के फ्लैक्स बनवाकर क्षेत्र में लगाए और सूचना देने वाले को 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की।
मनीष यादव की सूचना पर पुलिस ने उसे कंचनपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों, मोनू राजपूत (25 वर्ष) निवासी साई नगर गोरखपुर और सरजू दुबे (23 वर्ष) निवासी मांडवा बस्ती गोरखपुर, के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। मनीष ने बताया कि वह दुकान में घुसकर चोरी कर रहा था जबकि उसके साथी बाहर पहरेदारी कर रहे थे।
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई नगदी में से 1,18,000 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चोरी के मामले को सुलझाया और चोरी की गई राशि को बरामद कर लिया।
उल्लेखनीय भूमिका: कम्प्यूटर की दुकान से नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को साथियों सहित पकडने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीश झारिया, सहायक उप निरीक्षक दानी सिंह नरते, प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे, आरक्षक आशुतोष, सौरभ लोहार, सिद्धार्थ दुबे, सचिन जैन, सैनिक सौरभ शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030