जबलपुर: पुरानी रंजिश के चलते चली गोलियां, दमोह से आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,घटना संदिग्ध होने पर पुलिस कर रही है मामले की जांच,,,

SET NEWS जबलपुर! माढोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात दीनदयाल चौक के पास शारदा होटल के सामने पुरानी रंजिश के चलते दमोह से आए बदमाशों ने एक युवक पर दनादन गोलियां चला दी, घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए इस घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जहां इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, थाना प्रभारी माढोताल विपिन ताम्रकार ने बताया कि दिनांक 11-1-25 की रात्रि में दीनदयाल चौक में एक व्यक्ति घायल अवस्था मे मिला जिसे पहले स्वास्तिक अस्पताल फिर मेट्रो अस्पताल फिर मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया जहॉ शिवा रैकवार उम्र 32 वर्ष निवासी फुटेरा जिला दमोह वर्तमान पता मॉ रेवा नगर करमेता ने बताया कि वह विगत एक वर्ष से मॉ रेवा नगर में किराये से रहकर सब्जी मंडी मे दलाली का काम करता है दमोह में उसके घर के पास रहने वाला मदन रैकवार से उसकी विगत कुछ समय से रंजिश चल रही है दमोह में हुये कल्लू रैकवार की हत्या के संबंध में मदन केा शंका है कि उक्त घटना में उसका हाथ है इसी बात को लेकर उससे बुराई रखता है दिनंाक 10-1-25 को रात लगभग 11-30 बजे अपने परिचित मुकेश रैकवार जो दमोह से आया था को स्वास्तिक अस्पताल के सामने श्री सिद्ध होटल में खाना खिलाकर बाहर निकला था तभी उसके दोस्त राहुल बुधोलिया का फोन आया जो बोला कि तुमसे मिलना है तो उसने कहा कि दीनदयाल चौक पर मिलो और वह वहां से मुकेश के साथ अपनी मौटर सायकल में दीनदयाल चौक में शारदा होटल के पास गया और राहुल को फोन कर बताया कि डिकासा के सामने सर्विस रोड में आओ कुछ देर बाद राहुल बुधोलिया एवं पियूष अग्रवाल, पवन बुधौलिया अपनी स्विफ्ट कार से आये और उससे मिलकर कुछ देर बाद वापस चले गये रात लगभग 00-30 बजे अपने साथी मुकेश रैकवार के साथ अपनी बुलेट मोटर सायकल जो मेन रोड़ पर खड़ी थी सर्विस रोड़ तरफ से वापस दीनदयाल आने के लिये सर्विस रोड़ पर गया तभी पीछे से उसे किसी ने कुछ मारा उसे ऐसा लगा कि किसी ने बम फैंका हो तो वह वहां पर रूका और देखा तो सामने से मदन रैकवार ने उसे कट्टे से फायर कर गोली चलाई जो उसके वायें हाथ की कोहनी एवं कलाई पीठ में चोट आ गयी, वह वहां से दौड़कर दीनदयाल चौक तरफ भागा तभी पुलिस सायरन की आवाज सुनकर उसका पीछा कर रहा मदन रैकवार , मदन का साथी राजा रैकवार, झल्लू रैकवार आदि उसे छोड़कर भाग गये। उसके उपर मदन रैकवार, राजा रैकवार, झल्लू रैकवार आदि ने जान से मारने की नियत से हमला किया है। रिपोर्ट पर धारा 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जिसकी गम्भीरता से जांच की जा रही है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर 7974423030