जबलपुर: धमकाकर रूपयों की मांग करने वाले कथित पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज,

SET NEWE जबलपुर ! मध्यप्रदेश जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र में दैनिक भास्कर के नाम पर कथित पत्रकारों द्वारा धमकाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है।
क्या है पूरा मामला,
36 वर्षीय विशाल दुबे कंकाली मोहल्ला सिहोरा निवासी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि 16 अक्टूबर 2024 को मंगल लालीपुरी ने उनके खिलाफ एक झूठा एससी-एसटी प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी और इसके लिए कथित पत्रकार शशांक तिवारी, संतोष वंशकार और अमन अग्रवाल ने उनसे पैसे की मांग की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके खिलाफ दैनिक भास्कर में खिलाफ मैं खबर छापी जा रही हैं तो शशांक के जाने के बाद संतोष ने बुढ़ागर के किसी पत्रकार का नाम लिया जिसे दैनिक भास्कर का पत्रकार बताया गया। जिस पर तीनों के खिलाफ सिहोरा पुलिस थाने में धारा 308 अवैध वसूली की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिहोरा थाना प्रभारी ने दी जानकारी,
थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिहोरा निवासी विशाल दुबे 29 दिसंबर 2024 को मझौली बायपास पर एक दुकान पर बातचीत के दौरान शशांक तिवारी ने उन्हें धमकाया और कहा कि पत्रकारिता की ताकत से उनकी छवि खराब करते रहेंगे। संतोष वंशकार ने 50,000 रुपये देकर मामला खत्म करने की बात कही। विशाल ने 5,000 रुपये देने की पेशकश की, जिसे शशांक ने ठुकरा दिया। इसके बाद अमन अग्रवाल को कॉल करने को कहा।
फर्जी पत्रकारों से परेशान पीड़ित का आरोप,
विशाल ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं। उनकी गर्भवती पत्नी और परिवार की जिम्मेदारियों के कारण वह गहरे तनाव में हैं और आत्महत्या जैसे विचार आ रहे हैं। उन्होंने इन कथित पत्रकारों पर अपराधी प्रवृत्ति का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 308(2)(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।