जबलपुर: उखरी क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, ऐसे हुआआरोपी गिरफ्तार,,

SEN NEWS जबलपुर! जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है। आदेश का परिपालन के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीम द्वारा उखरी क्षेत्र में हुई नकबजनी का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया जहां चुराया हुआ इलेक्ट्रानिक सामान एवं सिलेण्डर एक लाख रुपये नगदी जप्त किया गया है
सीएसपी कोतवाली ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि विकास कुमार जैन निवासी मधुवन कालोनी उखरी रोड कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनाँक 21.12.2024 के सुबह करीब 04.30 बजे अपने परिवार के साथ इन्दौर चला गया था। जब तीन दिन बाद सुबह करीब 05.30 बजे घर वापस आया तो देखा कि घर मे रखे 03 गैस सिलेन्डर, 01 लेपटाप लेनोवो कंपनी का, 01 सरकारी टैबलेट (एचएचटी डाटा मिनी कंपनी), 01 गूगल एलेक्सा स्पीकर, 01 स्मार्ट वॅाच, 05 चाँदी के सिक्के, 5000 रूपये नगद, 01 मोबाईल फोन की पैड वाला नोकिया कंपनी का गायब था। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में बीएनएस की धारों पर मामला दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया था
पुलिस की विवेचना के दौरान आरोपी खेम सिंह मरावी पिता स्व कंधी सिंह मरावी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मझगवा थाना शहपुरा, जिला डिंडोरी को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ करने पर मधुवन कालोनी में चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी की निशादेही पर चुराया हुआ एक लैपटॉप लेनोवो कंपनी का, एक शासकीय टैबलेट डाटा मिनी कंपनी का, एक गूगल एलेक्सा स्पीकर, एक स्मार्ट वॉच, एक की पैड मोबाइल नोकिया कंपनी का तथा तीन घरेलू गैस सिलेंडर इंडेन कंपनी के बरामद जप्त करते हुये आरोपी खेमसिंह मरावी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030