जबलपुर:हत्या के चश्मदीद गवाह को मिली जान से मारने की धमकी

SET NEWS जबलपुर ! मध्य प्रदेश संस्कारधानी जबलपुर के ओमती थानांतर्गत बीते साल 27 नवंबर को सिविक सेंटर में लकड़गंज नीवासी युवक मो मुशाहिद की बीच सड़क में 4 आरोपियो के द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
जहा इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ़्तार करते हुए जेल भेज दिया गया था।वही हत्या के चश्मदीद गवाह पान की दुकान चलाने वाले दिलशाद को हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियो के परिजन गवाही न दिए जाने को लेकर लगातार धमकियां दे रहे है।
दहशत में आए गवाह ने एसपी से गुहार लगाते हुए बताया की जिस दिन मुशाहिद की हत्या हुई थी वह पान की दुकान में था।जिन लोगो ने मुशाहिद की हत्या की थी उसने उन लोगो को देखा था।जिसका मुख्य गवाह वह है।
इसलिए आरोपियो के परिजन सोनू सोनकर और रामू सोनकर लगातार उसे गवाही न देने दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकियां दे रहे है।वही पीड़ित युवक ने एसपी से सुरक्षा की मांग कर धमकियां देने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की मांग की है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030