जबलपुर: पुरानी बुराई पर हत्या करने की नीयत से चली दनादन गोलियां क्षेत्र में फैली दहशत

SET NEWS जबलपुर ! घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल होटल के पास उसे समय भगदड़ की स्थिति मच गई जब बेख़ौफ़ स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलाना शुरु कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों कैसे फरार हो गई जहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दिए पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना घमापुर में 30 जनवरी को सुबह शुलभ पासी उम्र 35 वर्ष निवासी गोपाल होटल के पास घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेंटिंग पुताई का काम करता है आज सुबह लगभग 6 बजे टहल कर मेान्टी बाल्मीक एवं रोहित पंडित के साथ गोपाल होटल तरफ से अपने घर जा रहा था जैसे ही संजना बंेड के पास मेन रोड़ पहुॅचा तभी पीछे तरफ से एक्टिवा में तीन लड़के जिसमें शनि स्कूटी चला रहा था बीच में गुल्लू रजक तथा पीछे चिन्ना बैठा था उसे पुरानी बुराई केा लेकर गाली गलौज करते हुये साईड से निकलते हुये जान से मारने की नियत से गुल्लू उर्फ रोहित रजक ने हाथ में लिये पिस्टल से उसके उपर गोली चलाई वह साईड में हो गया तो गोली साईड से निकल गयी अगर वह साईड में नहंीं होता तो गोली अवश्य ही सीने में लगती जिससे उसकी मृत्यु हो सकती थी। गोली चलने की आवाज सुनकर नितिन प्रजापति, शुभम प्रजापति आ गये तो तीनों गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296, 109(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी घमापुर सतीष कुमार अंधवान के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030