जबलपुर: अवैध हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच के साथ थाना लार्डगंज गोरखपुर की संयुक्त कार्यवाही

 जबलपुर: अवैध हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच के साथ थाना लार्डगंज गोरखपुर की संयुक्त कार्यवाही
SET News:

SET NEWS जबलपुर! पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की पतासाजी कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध प्रदीप कुमार शेण्डे,द्वारा क्राइम ब्रांच एंव थानों की टीमों को लगाया गया। पतासाजी करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज एवं गोरखपुर की टीमों द्वारा 3 आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल, 3 कारतूस तथा 1 चाकू जप्त किये गये है।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अंकित सोनी निवासी पन्नी मोहल्ला अधारताल का जीरो डिग्री में खड़ा है जो अपने कब्जे में 2 देशी पिस्टल रखे है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जीरो डिग्री में रेल्वे टेªक के पास मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम अंकित सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी अधारताल बताया जो तलाशी लेने पर अपने हाथ में रखे हुये बैग में देशी 2 पिस्टल एंव 2 कारतूस रखे मिला जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना लार्डगंज में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

इसी प्रकार क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गुप्तेश्वर कैलाशपुरी निवासी नीरज तिवारी जिसकी उम्र लगभग 19-20 वर्ष होगी, हरे रंग की शर्ट एवं काले रंग का लोवर पहने एक देशी पिस्टल लिये महर्षि ग्राउण्ड में घूम रहा है कोई घटना घटित कर सकता है । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक महर्षि ग्राउण्ड में इधर उधर घूमते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम नीरज तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी कैलाशपुरी गुप्तेश्वर गोरखपुर बताया, जो तलाशी लेने पर पहने हुये लोवर के दाहिने जेब मे एक देशी पिस्टल तथा एक कारतूस रखे मिला जिसें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना गोरखपुर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

3- इसी प्रकार क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा निहाल केवट पिता राकेश केवट उम्र 19 वष निवासी रामपुर राम नगर थाना गोरखपुर को एक बटन दार चाकू सहित पकड़ा गया, जिसके विरूद्ध थाना लार्डगंज में 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपियों को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, वीरेंद्र सिंह ,सत्यसेन आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे , विनय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post