जबलपुर: प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए होशंगाबाद निवासी छात्र का गुम हुआ बैग महिला आरक्षक ने किआ सुपुर्द

SET NEWS जबलपुर/प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए होशंगाबाद निवासी छात्र का गुम हुआ बैग महिला आरक्षक ने किआ सुपुर्द होशंगाबाद निवासी गोपाल राजपूत प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए हुए थे जिनका स्नान के दौरान बैग गुम हो गया था जो महिला आरक्षक वर्षा पटेल जो अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान करने गई हुई थीं जिन्हें उक्त होशंगाबाद निवासी का बैग मिला जिसमे छात्र के कॉलेज के आवश्यक दस्तावेज और जरूरी सामान रखा हुआ था जो महिला आरक्षक वर्षा पटेल द्वारा उक्त छात्र से संपर्क किया जिन्होंने बताया की वह होशंगाबाद सिवनी मालवा निवासी जो संगम में स्नान के दौरान बैग खो गया था जो आज दिनांक को उक्त छात्र को थाना यातायात गढ़ा में बैग सुपुर्द किया गया ।