जबलपुर: बर्थडे पार्टी में राम रूद्र यादब की हर्ष फायरिंग!वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,,

 जबलपुर: बर्थडे पार्टी में राम रूद्र यादब की हर्ष फायरिंग!वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,,
SET News:

SET NEWS जबलपुर! बर्थडे पार्टी में राम रूद्र यादब की हर्ष फायरिंग!वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलब,रगी विधायक का करीबी है बदमाश, डुमना रोड रिूथत मैगी प्वाइंट में धांय-धांय, वीडियो वायरल

जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत डुमना रोड पर एक मैगी प्वाइंट में जन्मदिन का जश्र मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग हुई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमेेंं बदमाश और उसके गुर्गे गोलियां चला रहे है। बदमाश एक विधायक का करीबी बताया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया। घटना तीन फरवरी की रात 12 बजे की बताई जा रही है।

क्या है मामला-
सूत्रों के मुताबिक रामरूद्र यादव निवासी गधेरी का दो फरवरी को उसका जन्मदिन था। जिसे मनाने के लिए तीन फरवरी की रात को उसके गुर्गे डुमना रोड पर स्थित अपने रिश्तेदार भाई के मैगी की दुकान पर जुटे थे। जहां पर रात को केक काटने के बाद हर्ष फायरिंग की घटना हुई। हर्ष फायरिंग का वीडियो अब वायरल हुआ है। वीडियो में बदमाश द्वारा चलाए जा रहे तमंचे को अवैध बताया जा रहा है। पुलिस वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

खनन कारोबारी है बदमाश-
रामरूद्र यादव खनन के काम से जुड़ा है। अवैध खनन में उसका नाम आ चुका है। वह अपराधिक प्रवृत्ति का है। तिलवारा, गढ़ा और चरगवां थाना क्षेत्र में आरोपी के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज है। अवैध पिस्टल से फायरिंग को लेकर उसका नाम एक बार फिर चर्चा में है।

बरगी विधायक का है करीबी-
अवैध हथियार से फायरिंग करने वाले रामरूद्र यादव की गधेरी और उसके आसपास क्षेत्र में दबंगई है। भारतीय जनता पार्टी के बरगी विधायक नीरज सिंह का करीबी है। सूत्रों के अनुसार विधायक के संरक्षण में वह समाधि-बरगी मार्ग पर मुर्रम का अवैध खनन कर रहा है। इसके अलावा अवैध रेत एवं अन्य खनन में भी उसकी संलिप्ता की चर्चा है।

इनका कहना है-
वायरल वीडियो संज्ञान में आ चुका है मामले की जांच चल रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
-प्रदीप शेंडे, एएसपी, क्राइम

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post