जबलपुर ब्रेकिंग : प्रेमी जोड़े की गांव के मैदान में मिली लाश..

SET NEWS जबलपुर ब्रेकिंग : प्रेमी जोड़े की गांव के मैदान में मिली लाश..शवों के पास मिली जहर की खाली तीन शीशियां आत्महत्या का संदेह…मृतक अभिषेक पटेल का मृतका से चल रहा था प्रेम प्रसंग…दोनों युवक युवती शादी करना चाहते थे लेकिन घरवालों ने युवती की दूसरे लड़के से तय कर दिया था विवाह..इसे ही आत्महत्या की माना जा रहा है वजह…पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जांच जारी…सिहोरा थाना के दिनारी खमरिया का मामला.