जबलपुर: क्राईम ब्रांच कार्यवाही, 09 हजार रूपये का फरार ईनामी शातिर बदमाश लकी गिरफ्तार

SET NEWS जबलपुर! क्राईम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए, 09 हजार रूपये का फरार ईनामी शातिर बदमाश लकी उर्फ गौरव पटेल गिरफ्तार किया है,
जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा गम्भीर मामलों में फरार आरोपी एवं फरार ईनामी उद्घोषित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहत तथा राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध प्रदीप कुमार शेण्डे द्वारा क्राईम ब्रांच टीम को गम्भीर मामलों में फरार आरोपी एवं उद्घोषित फरार ईनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया है।
थाना बरगी में दिनॉक 9-2-25 को पंजीबद्ध लूट के प्रकरण अपराध क्रमंाक 63/2025 धारा 309(6) बीएनएस एवं थाना बरेला मे दिनॉक 2-2-2025 को पंजीबद्ध हत्या के प्रयास के प्रकरण अपराध क्रमंांक 106/2025 धारा 296, 118(1), 115, 351(2), 109 बीएनएस में लकी उर्फ गौरव निवासी रविंद्र नगर थाना अधारताल का फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा थाना बरगी के लूट के प्रकरण में 5 हजार रूपये तथा थाना बरेला के हत्या के प्रयास के प्रकरण में 4 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पतासाजी करते हुये फरार आरोपी लकी उर्फ गौरव पिता भूरा उर्फ लक्ष्मी पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी रविंद्र नगर थाना अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये थाना बरेला के सुपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- 9 हजार रूपये के फरार शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शैलेश मिश्रा, उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेंद्र रावत, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे , थाना अधारताल से राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।