जबलपुर: अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्यवाही

अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्यवाही

SET NEWS जबलपुर! संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली धनवंतरी नगर चौकी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले एक आरोपी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल के साथ कारतूस भी जप्त किया है पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है
चौकी प्रभारी दी मामले में जानकारी!
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जोन समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर.पाण्डे संजीवनी नगर थाना प्रभारी बी डी द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना संजीवनी नगर की टीम द्वारा 1 आरोपी को देशी पिस्टल एवं कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रजिस्ट्री आफिस के सामने स्थित रोड़ एवं प्लाट में संदिग्ध अवस्था में पिस्टल लिये गम्भीर अपराध करने की फिराक में घूम रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई तृप्ति लेंड मार्क प्लाटिंग के आगे रोड़ पर मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम देवेन्द्र बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी नोनी पंचायत ग्राम खमदेही थाना पाटन बताया, जो तलाशी लेने पर एक पिस्टल रखे मिला, मैगजीन चैक करने पर एक कारतूस लोड मिला। आरोपी देवेन्द्र बर्मन के कब्जे से लोहे की पिस्टल मय कारतूस के जप्त करते हुये धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी का अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक, आरक्षक रजनीश की सराहनीय भूमिका रही।