जबलपुर: फायरिंग कर फेंके बम,बेख़ौफ बदमाशों का तांडव CCTV में कैद,

फायरिंग कर फेंके बम,बेख़ौफ बदमाशों का तांडव CCTV में कैद,
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेख़ौफ बदमाशों का आतंक सामने आया है जहां पहले तो बदमाशों ने एक के बाद फायरिंग कर बम फेंकना शुरू कर दिया जहां यह पूरी वारदात वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वारदात को अंजाम देने के बाद बेख़ौफ बदमाश मौके से फरार हो गए, देर रात हुई इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया जहां परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत थाने में पहुंचकर दर्ज की है,
जबलपुर के ओमती क्षेत्र में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब दो बाइक में चार बदमाशों ने एक युवक के घर पर पहले तो फायरिंग की और फिर भागते भागते एक के बाद एक, दो बार बम फेंके, घटना ओमती थाना क्षेत्र के छोटी ओमती क्षेत्र की है। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए है। जिस व्यक्ति के घर पर फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई थी, उसका नाम सोनू सोनकर है, जिसने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, इसके साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे है। घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है।
छोटी ओमती निवासी सोनू सोनकर अपने घर पर था, तभी रात करीब 8 बजे दो टू-व्हीलर में सवार होकर चार लड़के पहुंचे, जिन्होंने कि अपना चेहरा सफेद कपड़े से बांधा हुआ था। दो गाड़ियों में आए चार लड़के पहले तो सोनू के घर के आसपास काफी देर तक घूमते रहे, इसके बाद फिर दो लड़के सोनू के घर के सामने आए यहां-वहां देखा और फिर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने बम पटके और फरार हो गए। यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
ओमती थाना क्षेत्र के निवासी सोनू सोनकर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता सोनू सोनकर का भी आपराधिक रिकार्ड है, जिसके खिलाफ ओमती थाना सहित बेलबाग थाने में दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है। मगर चार लोगों पर जो आप है उनका कहना है कि पूर्व में एक हत्या के आरोपियों के रिश्तेदारों ने गोली चलने और बम चलने की सूचना दी थी मगर गवाही के देने के मामले है
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में चाकू बाजी लूटपाट चोरी डकैती हत्या जैसी घटनाएं आम बात हो चली है जहां बेख़ौफ बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है वही बदमाशों का आतंक दिन हो या रात खुलेआम वारदात को अंजाम देते नजर आ रही है,अब तो जबलपुर पुलिस की कानून व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे,जहा हर बार की तरह पुलिस आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है और यहां बदमाश भी खौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे, संस्कारधानी के लोग अब दहशत के माहौल में जी रहे हैं जहां बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं है