जबलपुर: क्राईम ब्रांच और मदनमहल थाना पुलिस ने लूट किया खुलासा, चाकू से हमला कर मोबाईल छीनने वाले नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

 जबलपुर: क्राईम ब्रांच और मदनमहल थाना पुलिस ने लूट किया खुलासा, चाकू से हमला कर मोबाईल छीनने वाले नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
SET News:

क्राईम ब्रांच और मदनमहल थाना पुलिस ने लूट किया खुलासा,चाकू से हमला कर मोबाईल छीनने वाले नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

जबलपुर के थाना मदनमहल मे राहुल आर्माे उम्र 21 वर्ष निवासी पटैल मोहल्ला मदन महल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पैरा मेडिकल कॉलेज नीमखेड़ा में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है दिंनाक 25-3-25 को रात लगभग 1-30 बजे अपनी मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर क्रमांक एमपी 20 एन डब्ल्यु 7019 से छोटी लाईन फाटक की ओर से लौट रहा था, महानद्दा ओवर ब्रिज के नीचे शुभ मोटर्स के पास तीन अज्ञात लड़के ग्रे कलर की स्पेलेण्डर मोटर सायकल से उसके पास आकर रूके और उससे उसकी मोटर सायकल छुड़ाने लगे, उसने विरोध किया तो उनमें से एक लड़के ने चाकू से हमलाकर उसकी जांघ में चोट पहुॅचा दी तथा दूसरे लड़के ने उसके पर्स जिसमें 2 हजार रूपये एवं दस्तावेज गाड़ी का रजिस्टेªशन, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य कागजात तथा उसका वीवो कम्पनी का मोबाइल एवं मोटर सायकल सुपर स्पेलेंडर क्रमांक एमपी 20 एन डब्ल्यु 7019 भी छीनकर अपनी बिना नम्बर की मोटर सायकल से मदनमहल चौक की ओर भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 309(6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के निर्देशन में थाना मदनमहल व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित की गयी।

गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये आरोपी राज प्रजापति उम्र 18 वर्ष तथा 2 विधि विदादित बालकों को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर तीेनों ने रात्रि मे महानद्दा ओवर ब्रिज के नीचे शुभ मोटर्स के पास चाकू से हमला कर मोबाईल एवं पर्स, मोटर सायकल छीनना स्वीकार करते हुये रूपये आपस मे बांट लेना एवं पर्स, दस्तावेज जलाना देना तथा रूपयों को खर्च कर देना बताये। सभी की निशादेही पर छीना हुआ वीवो कम्पनी का मोबाईल तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एमपी 20 एम जेड 4008 एवं चाकू जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया ।

उल्लेखनीय भूमिका- लूट का खुलासा करते हुये एक आरोपी युवक एवं 2 विधि विदादित बालकों को पकड़ने मे थाना प्रभारी मदनमहल प्रवीण धुर्वे, अपराध थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, वीरेन्द्र सिंह, सत्यसेन, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक, राजेश, विनय, सतीष, शशंाक तथा थाना मदनमहल के प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, निर्मल, आरक्षक सतेन्द्र, साकेत, बालाराम, सुधीर, मोहित की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post