जबलपुर: बीच सड़क पर खूनी खेल, दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, खून से लथपथ घायल युवक पहुंचा थाने

 जबलपुर: बीच सड़क पर खूनी खेल, दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, खून से लथपथ घायल युवक पहुंचा थाने
SET News:

बीच सड़क पर खूनी खेल, दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, खून से लथपथ घायल युवक पहुंचा थाने

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर खूनी खेल का मामला सामने आया है जहां दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर बीच सड़क धारदार हथियार से हमला कर उसे बीच सड़क पर लहू लोहान कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई जहां एक बार फिर जबलपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं जहां बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है बेख़ौफ होकर बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया गया है जहां उसका इलाज डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है

ओमती थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी ओमती में बाइक में सवार दो अज्ञात बदमाशो ने ऑनलाइन मोबाइल सेल का काम करने वाले जुनैद मिर्जा के ऊपर अचानक धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान करते हुए मौके से फरार हो गए।वही घायल हुए युवक ने अपने साथ हुई वारदात की रिपोर्ट ओमती थाने में दर्ज करवाई।

घायल को मुलाइजे के लिए विक्टोरिया अस्प्ताल भेजा गया।वही घायल हुए जुनैद मिर्जा ने बताया की वह ऑनलाइन मोबाइल सेल करने का काम करता है।वही एक हफ्ते से किसी शैलेश कुमार का फ़ोन आ रहा था।फ़ोन खरीदने के लिए जब वह आज फ़ोन दिखाने के लिए छोटी ओमती में शैलेश कुमार का इंतजार कर रहा था। अचानक से दो युवक बाइक में आये और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे।इतने में युवको ने चहरे पर धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गए।

घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।वही पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है जिससे फरार हुए आरोपियो का पता लगाया जा सके,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post