जबलपुर: बदमाश ने पार्षद की पकड़ी कॉलर, जनता ने किया थाने का घेराव, पुलिस में नहीं की कार्यवाही, जनता ने ऑन द स्पॉट सुना दिया फैसला, देखिए वीडियो

 जबलपुर: बदमाश ने पार्षद की पकड़ी कॉलर, जनता ने किया थाने का घेराव, पुलिस में नहीं की कार्यवाही, जनता ने ऑन द स्पॉट सुना दिया फैसला, देखिए वीडियो
SET News:

बदमाश ने पार्षद की पकड़ी कॉलर, जनता ने किया थाने का घेराव, पुलिस में नहीं की कार्यवाही, जनता ने ऑन द स्पॉट सुना दिया फैसला…

SET NEWS जबलपुर! संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि वे अब आम नागरिक ही नहीं बल्कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर भी हमला बोलने से बात नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर के तिलवारा थाना इलाके का है, जहां क्रेशर बस्ती क्षेत्र में साहिल खान नाम के एक युवक ने पार्षद की ही कॉलर पकड़ ली और झूमाझटकी शुरू कर दी।

दरअसल यह पूरा विवाद जमीन पर कब्जे और अवैध निर्माण को लेकर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में रहने वाला साहिल खान नाम का युवक पिछले लंबे समय से क्रेशर बस्ती में अवैध रूप से पहले जमीनों पर कब्जा करता है और फिर उस पर मकान बनाकर दूसरों को बसा देता है!

साहिल खान जब एक और मकान बनवा रहा था तभी स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। पहले तो उसने लोगों की बात नहीं सुनी और उन्हें भगा दिया। क्षेत्र वासियों ने जब पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पार्षद को दी तो पार्षद भी मौके पर पहुंचे और साहिल खान को समझाइश देने लगे, पार्षद की यह कोशिश इलाके के बदमाश साहिल खान को नागवार गुजरी और उसने पार्षद अनुपम जैन की ही कॉलर पकड़ ली।

पार्षद अनुपम जैन के साथ हुए इस सलूक से भड़के लोगों ने तिलवारा थाने का घेराव कर दिया और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए। कई घन्टों की कवायद के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो स्थानीय लोगों ने क्रेशर बस्ती पहुंचकर उस निर्माण को ही ध्वस्त कर दिया जिस जमीन पर कब्जा कर साहिल खान मकान बनवा रहा था।

 

jabalpur reporter

Related post