जबलपुर: महिला की गिरफ्तारी,आबकारी कंट्रोल रूम में देर रात हुआ हंगामा,परिजनों ने लगाया आरोप, मां से मिलने के लिए रोती रही मासूम

 जबलपुर: महिला की गिरफ्तारी,आबकारी कंट्रोल रूम में देर रात हुआ हंगामा,परिजनों ने लगाया आरोप, मां से मिलने के लिए रोती रही मासूम
SET News:

महिला की गिरफ्तारी,आबकारी कंट्रोल रूम में देर रात हुआ हंगामा,परिजनों ने लगाया आरोप, मां से मिलने के लिए रोती रही मासूम

जबलपुर के रसल चौक क्षेत्र स्थित आबकारी कंट्रोल रूम में बीती रात काफी समय तक हंगामे की स्थिति बनी रही दरअसल शहर के रानीपुर माली मोहल्ला मैं अवैध शराब की बिक्री के शक में एक कोरी परिवार के घर में छापा मार कार्यवाही की गई थी

जिसके बाद शाम 6:00 बजे संगीता कोरी को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए आबकारी कंट्रोल रूम लाया गया था देखते ही देखते आबकारी कंट्रोल रूम में परिजनों और क्षेत्रीय जनों के भीड़ इकट्ठी होने लगी परिजनों का आरोप है कि आबकारी पुलिस उनके घर आई थी लेकिन उन्हें घर से कोई भी शराब बरामद नहीं हुई फिर भी आबकारी विभाग जबरन अनुपात शराब तस्करी का आरोप लगा रहा है 7:00 बजे उनके यहां से संगीता को गिरफ्तार किया गया था लेकिन 4 घंटे बीत जाने के बावजूद भी रात के 10:00 तक ना तो परिजनों कौ संगीता से मिलने नहीं दिया जा रहा है और ना ही बात करने दी जा रही है

इस बीच परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए समस्या का निराकरण चाहा लेकिन आबकारी विभाग ने सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों से बात करने से भी मना कर दिया बरहाल मीडिया से भी आबकारी विभाग बात करने से गुरेज करता रहा।

jabalpur reporter

Related post