जबलपुर: शराब ठेकेदारों की मनमानी, शराबियों का सड़कों पर आतंक कार्यवाही के नाम पर रस्म अदायगी कर रही पुलिस-आबकारी.

शराब ठेकेदारों की मनमानी, शराबियों का सड़कों पर आतंक कार्यवाही के नाम पर रस्म अदायगी कर रही पुलिस-आबकारी.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब ठेकेदारों की मनमानी के चलते जबलपुर में कानून व्यवस्था है चरमराई हुई है जहां एक तरफ शाम होते ही शराब ठेकेदारों की मनमानी के चलते सड़कों पर शराबी नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर के थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है और आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में सोता नजर आ रहा है,

शराब दुकान के पास अवैध आहता खोलकर खुलेआम शराब पिलाई जा रही है शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्र में सड़कों पर खुलेआम शराबी शराब पीते नजर आते हैं लेकिन कानून व्यवस्था कही भी नजर नहीं आती है इतना नहीं शराब ठेकेदारों की मनमानी के चलते अब तो आने जाने वालों को भी परेशानियां हो रही है,

सड़कों से निकलने पर महिलाएं हो रही परेशान
महिलाओं को शराब की दुकान के सामने से निकलने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, आने जाने वाली महिलाओं का कहना है कि सड़कों से निकलने पर शराब पीने वाले शराबी गंदे गंदे कमेंट के साथ गालियां देते नजर आते हैं ऐसे कई थाना क्षेत्र की महिलाओं ने थाने में शिकायत तो दी लेकिन संबंधित थाना पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई,

सूचना देने के बाद भी नहीं होती कार्यवाही
शहर और ग्रामीण थानो के साथ ही आबकारी विभाग के साथ पुलिस कंट्रोल रूम को भी कॉल किया जाता है लेकिन इस और कोई भी ध्यान देने वाला नहीं है, लोगों का कहना है कि पुलिस आती है और शराब ठेकेदारों के खाने में वापस चली जाती है, शराब ठेकेदारों की मनमानी जो चल रही है जहां शहर की सड़कों पर खुलेआम शराबी शराब पीते नजर आ रहे हैं अब शासन प्रशासन के साथ कानून व्यवस्थाएं भी लापता हो गई है,
https://youtu.be/-ynX8cnkwcg?si=8VH3N01Yd6yLTWqH
इन थाना क्षेत्र में लापरवाही का आरोप,
1 संजीवनी नगर शराब दुकान, 2 शारदा चौक एलआईसी के सामने,3 लिंक रोड शराब की दुकान,4 स्टेडियम रोड बस स्टैंड चौकी के पास,5 बस स्टैंड चौकी के पीछे राइट डाउन शराब की दुकान,6 गोहलपुर,अधारताल,पनागर सिहोरा,गोसलपुर, माढ़ोताल, लार्डगंज,हनुमानताल,घमापुर, रांझी,खमरिया,पनागर,केंट,गोरा बाजार,बरेला,ओमती, बरगी चरगामा कटंगी बेलखेड़ा पाटन और शहर के अन्य थाना क्षेत्र में ठेकेदारों की मनमानी चल रही है जहां खुलेआम शराब दुकानों के आहता खुलवाकर सड़कों पर शराब पिलाई जा रही है अब देखना होगा कि आबकारी और पुलिस विभाग इन पर किस तरह की कार्यवाही करती है,
दुकान बंद होने के बाद बिकती है शराब
रात 11:30 बजे शराब दुकान बंद होने के बाद भी शराब ठेकेदारों के हौसले बुलंद है जहां पुलिस दुकान बंदे तो जरूर करती है लेकिन रात में बिक रही शराब को देखकर भी अनदेखा कर देती है और सूचना देने के बाद पुलिस फॉर्मेलिटी के लिए दुकान बंद करने के लिए पहुंचे तो जाती है लेकिन शराब ठेकेदारों की मैनेजर पुलिस को वहां से जाने के लिए कहते हैं और पुलिस उनकी बातों में जाकर वहां से चली जाती है और शराब पूरी रात दुकान की खिड़कियों के साथ शटर के नीचे से बिकती रहती है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर 7974423030