जबलपुर में पुलिस को देख जुआ फड़ में मची भगदड़, 13 जुआड़ी गिरफ्तार,

 जबलपुर में पुलिस को देख जुआ फड़ में मची भगदड़, 13 जुआड़ी गिरफ्तार,
SET News:

पुलिस को देख जुआ फड़ में मची भगदड़, 13 जुआड़ी गिरफ्तार,

मध्य प्रदेश के जबलपुर मे बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बरगी नगर चौकी क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पुलिस में छापा मार कार्यवाही करते हुए 13 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है,जहा बरगी नगर चौकी पुलिस ने जुआ फड़ से नगदी पैसों के साथ 52 ताश के पत्ते और मोबाइल जप्त किए हैं, जहां पुलिस में इन आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा संगठित जुआ ,सट्टा खिलाने वालो को चिन्हित करते हुयें उनके विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है,आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक बरगी संभाग अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना बरगी मे 13 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जुआड़ियों से 28400 रुपये 12 मोबाईल फोन जप्त किये गये है ।

चौकी प्रभारी बरगी नगर सरिता पटेल ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी बरगी नगर अन्तर्गत टोडरमल बरगी डेम के पास जुआरी एकठ्ठा होकर ताश के पत्तो पर रुपयों का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर दबिस देते हुये 13 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने अपना नाम 1. अमित गोतेल पिता जगदीश गोतेल उम्र 26 साल पता गलगला सरस्वती मंदिर के पास थाना बेलबाग 2. मो. बकील पिता सरगेय खलील पहलवान उम्र 45 साल पता टक्कर ग्राम किलकारी वार्ड थाना हनुमानताल 3. सरादल खान पिता मोह. रसीद उम्र 27 साल पता 4 खम्बा बारात घर के सामने थाना हनुमानताल 4. बकील अंसारी पिता सकील अंसारी उम्र 32 साल पता 4 खम्बा बारात घर के पास थाना हनुमानताल जिला जबलपुर 5. नियाज हैदर उर्फ राजू पिता स्लाम हैदर उम्र 35 साल पता टक्कर ग्राम थाना हनुमानताल जिला जबलपुर 6. जलील अहमद पिता जमील अहमद उम्र 40 साल पता टक्कर ग्राम थाना हनुमानताल जिला जबलपुर 7. अब्दुल सगीर पिता मोह. सहीद उम्र 32 साल पता टक्कर ग्राम थाना हनुमानताल जिला जबलपुर 8. मोह. अमीर पिता मो. उस्मान उम्र 31 साल पता गलगला मुमजात बिल्डिंग थाना बेलबाग 9. इरफान खान पिता अब्दुल नफीज खान उम्र 32 साल पता गलगला मस्जिद के पास थाना कोतवाली 10. मो. अहमद पिता मो. अफजल उम्र 35 साल पता टक्कर ग्राम थाना हनुमानताल जिला जबलपुर 11. मोह. सिकंदर पिता अब्दुल मजीद उम्र 28 साल पता 4 खम्बा थाना हनुमानताल 12. तोज मोहम्मद पिता जान मोहम्मद उम्र 30 साल पता मिलौनी गंज थाना गोहलपुर 13. मो. हुसैन पिता स्व. अब्दुल मंजूर उम्र 26 साल पता दीनानाथ क्रासिंग थाना बताये जुआडियों के पास तथा जुआ फड से ताश के 52 पत्ते तथा नगदी 28400 रुपये 12 मोबाईल फोन जप्त करते हुये आरोपियों के विरुध्द 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

उल्लेखनीय भूमिका, जुआडियों को रंगे हाथ पकडने मे चौकी प्रभारी बरगी नगर सरिता पटेल , सउनि राजेन्द्र उइके , सउनि सुरेश तिवारी , प्र.आर विजय पटेल , प्र.आर. उदय प्रताप सिंह , आर. अभिषेक कौरव , रवि शर्मा , शेर सिंह बघेल , सत्येन्द्र मरावी , मंगल कर्मा , राजेश वरकडे , मयंक चौरसिया , आर. सतवन मरावी , आर. दुर्गेश झारिया , सैनिक दिलीप तिवारी , कोमल डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही ।

jabalpur reporter

Related post