जबलपुर: निपटारे के लिए रिश्वत लेते आरक्षक गिरफ्तार, ओमती थाना में लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

निपटारे के लिए रिश्वत लेते आरक्षक गिरफ्तार, ओमती थाना में लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
जबलपुर। शहर के पुलिस थानों में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। हर काम का पैसा लगता हैं किसी के चरित्र का सत्यापन कराना है तो पैसा, लेनदेन का विवाद निपटाना है तो पैसा, एफआईआर कराना है तो पैसा, चलान के बाद भी ऊपर से पैसा वसूलना आम बात है। ऐसे ही एक मामलें मे ओमती थाने में पदस्थ एक आरक्षक को सोमवार की शाम 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथो पकड़ा। लोकायुक्त संजय साहू ने बताया कि अंधेर देव निवासी शुभम चौरसिया ने शिकायत की थी कि उसका किसी का लेन देन का विवाद चल रहा है। जिसके बदले में उसकी मोटर सायकिल बुलट और जेवर थाने में रखे थे।
दोनों मामलों को थाने से निपटाने के लिए ओमती थाने के आरक्षक नितेश शुक्ला ने फरियादी शिवम चौरसिया से 55 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत लोकायुक्त में की गई। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने जांच पड़ताल के बाद जाल बिछाया| सोमवार को रिश्वत की पहली रकम 5 हजार रुपए जैसे ही आरक्षक ने ली वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। ट्रैप करने के बाद आरक्षक को सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां फरियादी और उसके बयान दर्ज किए गए। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।