जबलपुर: तेज रफ्तार कार, सरपंच की मौत,पाटन के ग्राम मादा के समीप हादसा, 2 गंभीर

तेज रफ्तार कार पलटी, सरपंच की मौत,पाटन क्षेत्रातंर्गत ग्राम मादा के समीप हादसा, 2 गंभीर
जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत पौड़ी -पाटन मार्ग पर ग्राम मादा के पास तेज रफ्तार एक कार पलट जाने से उसमें सवार ग्राम सरपंच की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति जो कार में सवार थे वो गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि ये लोग कार में सवार होकर पाटन जा रहे थे। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम मादा निवासी 45 वर्षीय बेनी प्रसाद एवं उनका 22 वर्षीय पुत्र निखिल यादव एवं 48 वर्षीय रिश्तेदार मुन्ना यादव किसी काम से सकरा गांव गए हुए थे। जब यह सभी कार सवार होकर अपने ग्राम मादा लौट रहे थे। इसी दौरान मोड़ में उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और मार्ग किनारे जाकर पलट गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को उपचार के लिए पहले पाटन अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बेनी प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में घायल निखिल यादव एवं मुन्ना यादव को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया। पाटन पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलें को जांच में लिया है।