जबलपुर: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक पर चाकू से हमला,तीन अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

 जबलपुर: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक पर चाकू से हमला,तीन अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
SET News:

सड़क किनारे शराब पी रहे युवक पर चाकू से हमला,तीन अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर के लार्डगंज थाना अतंर्गत उखरी चौक के पास गैलेक्सी हॉस्पिटल के पीछे रोड किनारे बाईक से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया,घायल को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है,लार्डगंज पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदानगर गोहलपुर निवासी 24 वर्षीय सुमित रजक अपने दोस्त विशाल कुरील के साथ शिवनगर निवासी अपने दोस्त तनु ठाकुर के घर गए थे, जहां से रात 10 बजे तीनों एक्टीवा क्रमांक एमपी 20 एसएम 4449 पर बैठकर शिव नगर से विजय नगर अपने घर की तरफ जा रहे थे| विजय नगर शराब दुकान से विशाल कुरील ने एक क्वाटर शराब लिया और तीनों गाड़ी में बैठकर उखरी चौक के पास गैलेक्सी हॉस्पिटल के पीछे रोड किनारे रुके, जहां विशाल शराब पी रहा था उसी समय वहां पर बाईक से अज्ञात तीन लड़के आये और तीनों गालीगलौज करते हुए लड़कीबाजी करते हो कहते हुए एक लड़के ने चाकू से विशाल के सीने, कंधे, पेट व कमर के नीचे हमला कर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी| घायल विशाल को उसके दोनों दोस्तों ने उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया| पुलिस ने अज्ञात तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

jabalpur reporter

Related post