जबलपुर: गढ़ा हाई प्रोफाइल देह व्यापार मामले में हो सकते है कई चौकाने वाले खुलासे,होटल में था रसूखदार लोगों का आना जाना

गढ़ा हाई प्रोफाइल देह व्यापार मामले में हो सकते है कई चौकाने वाले खुलासे,होटल में था रसूखदार लोगों का आना जाना
पूर्व भाजपा नेता के होटल में युवती से देह व्यापार कराये जानें के मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच में कई चौकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। पीड़िता से पुलिस को मिल रही जानकारी में कई रसूखदार लोगों के नाम सामने आ सकते है जो बीजेपी नेता की होटल में आते थे। ये देह व्यापार के धंधा किसके संरक्षण में फल फूल रहा था इसकी भी पतासाजी की जा रही है। ऐसी जानकारी मिली है की होटल में कई नामी लोगों का आना जाना था और अतुल एवं शीतल उनके ऐशो आराम लिए सारे प्रबंध करते थे।
जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत चल रहे देह व्यापार के धंधे के खुलासे के बाद अब पीड़िता भी मीडिया के सामने आ चुकी है,जहा पीड़िता युवती ने मीडिया से बात करते हुए अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि आखिर किस तरह दो लोगों ने मिलकर उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया।
पीड़िता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह असम की रहने वाली है और 3 साल पहले जबलपुर जिले में काम के सिलसिले से आई हुई थी तभी उसकी मुलाकात शीतल दुबे और अतुल चौरसिया से हुई अतुल चौरसिया ने पीड़िता को अपनी होटल में एक कमरा दे दिया और उसे मोटी रकम कमाने का लालच देते हुए देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया।
इस पूरे गोरख धंधे में शीतल उर्फ मथुरा दुबे की मुख्य भूमिका थी वह ही ग्राहकों को लेकर आता था और अतुल प्रत्येक ग्राहक से दो से ₹5000 तक लिया करता था लेकिन इस बीच युवती को किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया जाता था युवती ने बताया कि जब वह अपने पैसों की मांग करती थी तो उसे बेरहमी से पीटा जाता था। किसी तरह से जान बचाकर युवती उनके चंगुल से भाग और पुलिस की शरण ली।
पीड़िता ने बताया कि होटल में आने वाले पुरुषों को सीधे उसके कमरे में भेजा जाता था। हर ग्राहक से 2 से 5 हजार रुपए तक लिए जाते थे। लेकिन उसे बहुत कम पैसा दिया जाता था। जब भी वह पैसे मांगती, तो उसे बहला-फुसलाकर चुप करा दिया जाता। कई बार पैसे मांगने पर उसे धमकाया भी जाता था।
युवती ने बताया कि वह चार महीने पहले किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली थी। वह एक किराए के मकान में रहने लगी। हाल ही में जब उसने अपने बकाया पैसों की मांग की, तो अतुल और शीतल ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। डर के मारे युवती सीधे गढ़ा थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने होटल में छापा मारा और अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। शीतल दुबे अभी भी फरार है। पुलिस दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। होटल पर कार्रवाई करने के लिए गढ़ा थाना पुलिस जबलपुर कलेक्टर को पत्र लिखने की तैयारी कर रही है।
गढ़ा पुलिस होटल के गेस्ट एंट्री रजिस्टर और CCTV फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि यह कोई स्थानीय नेटवर्क नहीं है। बल्कि यह एक संगठित सेक्स रैकेट है, जो काफी समय से चल रहा था। आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। ताकि इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
गौरतलब है कि जबलपुर जिले के गढ़ा थाना अंतर्गत आने वाले अतिथि होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए गढ़ा पुलिस ने बीते दिनों होटल संचालक एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया और उसके फारार साथी शीतल दुबे की सर गर्मी से तलाश कर रही है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030