जबलपुर: गंगासागर का चौराहा बना सटोरियों का अड्डा, किसके संरक्षण में चल रहा है सट्टे का व्यापार कुख्यात सटोरिया सूरज पटेल,

 जबलपुर: गंगासागर का चौराहा बना सटोरियों का अड्डा, किसके संरक्षण में चल रहा है सट्टे का व्यापार कुख्यात सटोरिया सूरज पटेल,
SET News:

गंगासागर का चौराहा बना सटोरियों का अड्डा, किसके संरक्षण में चल रहा है सट्टे का व्यापार कुख्यात सटोरिया सूरज पटेल,

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में जुआ सट्टे का व्यापार खुलेआम चल रहा है जहां बेख़ौफ सटोरियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है शहर के कई थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा जुआ चल रहा है लेकिन पुलिस को इस बात की जरा भी भनक नहीं है कि उनके थाना क्षेत्र में खुलेआम जुआ सट्टे का व्यापार फल फूल रहा है,

गंगासागर में चल रहा सट्टे का व्यापार
जबलपुर जिले के मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गंगासागर में सट्टे का व्यापार खुलेआम चल रहा है जहां सड़कों पर खड़े होकर सटोरिये सट्टा पट्टी लिख कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं मदन महल थाना क्षेत्र का कुख्यात सटोरिया सूरज पटेल खुलेआम जुआ सट्टे का व्यापार कर रहा है सड़कों पर खुलेआम चल रहे सट्टे के व्यापार के बारे में मदन महल थाना पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं है, जिसके चलते सटोरियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं,

सट्टे के व्यापार से बेखबर मदन महल थाना पुलिस
मदन महल थाना क्षेत्र के गंगासागर में खुलेआम चल रहे सट्टे के व्यापार में पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की मदन महल थाना क्षेत्र का कुख्यात सटोरिया सूरज पटेल काफी लंबे समय से सट्टे का व्यापार करते चला आ रहा है आरोपी सूरज पटेल पर मदन महल थाने में सट्टे के अलावा अन्य धाराओं पर मामले भी थाने में दर्ज है फिर भी सटोरिया सूरज खुलेआम सट्टे का व्यापार करते नजर आ रहा है,

क्षेत्र के लोग सटोरियों से परेशान
गंगासागर में सड़कों पर सटोरियों की भीड़ जमा हो जाती है जिसके चलते वहां पर आने जाने वाली महिलाओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सट्टा पट्टी लिखवाने बाले लोग चौराहे पर भीड़ लगा लेते हैं जहां क्षेत्र के लोग इनका विरोध करते हैं तो उनसे विवाद भी हो जाता है, जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने थाना पुलिस को की लेकिन पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों को थाने से ही छोड़ देती है,

सुनील सेन SET न्यूज़ जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post