जबलपुर: जेल में भक्ति करके उठाएं सजा अवधि का लाभ,सेंट्रल जेल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन,पुष्प वर्षा कर बंदियों ने दी सुरेंद्र कृष्ण शास्त्री को विदाई

 जबलपुर: जेल में भक्ति करके उठाएं सजा अवधि का लाभ,सेंट्रल जेल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन,पुष्प वर्षा कर बंदियों ने दी सुरेंद्र कृष्ण शास्त्री को विदाई
SET News:

भक्ति करके उठाएं सजा अवधि का लाभ,सेंट्रल जेल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन,पुष्प वर्षा कर बंदियों ने दी सुरेंद्र कृष्ण शास्त्री को विदाई

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया। भागवत कथा के अंतिम दिवस कथावाचक शिव मंदिर कचनार सिटी (बड़े शंकर जी) के मुख्य आचार्य एवं मां दक्षिणेश्वरी धाम के संस्थापक सुरेंद्र दुबे शास्त्री महाराज ने सुदामा चरित्र सहित अन्य प्रसंगों पर अपने प्रवचन दिए। शास्त्री जी ने जेल के बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप किसी भी अपराध की सजा में जेल के अंदर हैं, इस बात को लेकर दुखी मत होइए। बल्कि आगे जितना भी समय जेल में बिताना है, उस सजा अवधि में भगवान की भक्ति कीजिए। क्योंकि जेल में होने के कारण आपको घर, परिवार, दोस्त, रिश्तेदार, नौकरी आदि से संबंधित कोई भी कार्य नहीं है। इसलिए इस अवधि का भरपूर लाभ उठाएं और भगवान की भक्ति करके अपने जीवन को सार्थक बनाएं। कथा के समापन पर कैदियों ने पुष्प वर्षा कर सुरेंद्र शास्त्री महाराज को विदाई दी।

स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान-
कथा के समापन पर कथावाचक सुरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पमाला भेंट कर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने सम्मान किया। वहीं व्यासपीठ से जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश, रूपाली मिश्रा, सहायक जेल अधीक्षक प्रशांत चौहान, हिमांशु तिवारी, अंजू मिश्रा, ओम प्रकाश दुबे एवं कलमवीर संघर्ष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार शुभम शुक्ला को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पंडित संजय शास्त्री, शिवा विश्वकर्मा नितिन सहित जेल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जेल अधीक्षक ने बंदियों के साथ बैठकर किया हवन-
भागवत कथा की पूर्णाहुति में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर एवं सभी अधिकारियों ने बंदियों के साथ बैठकर हवन किया। जेल अधीक्षक ने कहा कि भगवान के सामने सभी एक समान होते है। ऐसे आयोजनों से बंदियों में उत्साह और मानसिक सकारात्मकता आती है।

आधी रात से बनना शुरू हुआ भंडारा-
श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर जेल में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में जेल अधिकारी-कर्मचारियों सहित करीब 3000 बंदियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। जेल के खानसामाऔ ने रात्रि 12 बजे से ही जेल की पाकशाला में भोजन बनाना शुरू कर दिया था। कथा के समापन पर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं जेल के बंदियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post