जबलपुर के ग्वारीघाट में चल रहा था जुआ सट्टे का व्यापार, लंबे समय से चल रहा था जुए सट्टे का अड्डा, CSP ने मारा छापा,

 जबलपुर के ग्वारीघाट में चल रहा था जुआ सट्टे का व्यापार, लंबे समय से चल रहा था जुए सट्टे का अड्डा, CSP ने मारा छापा,
SET News:

ग्वारीघाट में चल रहा था जुआ सट्टे का व्यापार, लंबे समय से चल रहा था जुए सट्टे का अड्डा, CSP ने मारा छापा,

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पवित्र स्थान पर खुलेआम चल रहे जुआ सट्टे के व्यापार में गोरखपुर CSP ने छापामार कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने सट्टा पट्टी के साथ नगदी पैसे भी बरामद किए हैं जहां पुलिस इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया,

गोरखपुर सीएसपी ने जुआ सट्टे के व्यापार में मारा छापा,
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बादशाह हलवाई मंदिर के पास जुआ सट्टा,अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जुआ सट्टे का संचालन गोलू और नितिन के द्वारा किया जा रहा था जो काफी लंबे समय से इस व्यापार को संचालित कर रहे थे मुकुल की सूचना मिलने के बाद गोरखपुर सीएसपी एमटी नागोटिया के साथ पुलिस टीम ने सट्टा और जुआ खिलाने वाले आरोपी सहित 5 को गिरफ्तार किया है, जहां पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए नगदी पैसे भी बरामद किए हैं

CSP की कार्रवाई से क्षेत्र मे हड़कंप 
गोरखपुर सीएसपी एमटी नागोटिया मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि बादशाह हलवाई मंदिर की समीप लंबे समय से गोलू और नितिन नामक व्यक्ति काफी लंबे समय से जुआ ,सट्टा खिला रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर CSP एमटी नागोटिया ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए गोलू सहित 5 सट्टा खेलने वाले को भी गिरफ्तार किया।

नेताओं के साथ पुलिस के संरक्षण में चल रहा था व्यापार,
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बादशाह हलवाई मंदिर के पास चल रहे जुए सट्टे के व्यापार करने वाला आरोपी गोलू और नितिन पर राजनेताओं के साथ पुलिस का संरक्षण है जिसके चलते गोलू और नितिन काफी लंबे समय से जुए सट्टे का व्यापार करते आ रहे हैं क्षेत्री लोगों ने इसके पहले भी ग्वारीघाट थाना पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस इन आरोपियों पर छोटी-मोटी कार्यवाही करते हुए उन्हें थाने से ही छोड़ दिया करती थी जहां आरोपी थाने से छूटने के बाद फिर सटे हुए का व्यापार खुलेआम करने लगते थे

 

मौके से जब्त हुआ सट्टा पट्टी के साथ नगदी पैसा,
सीएसपी की छापामार कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से 10 हजार नगद सहित कैलकुलेटर, सट्टा पट्टी बरामद की गई है, बही गोरखपुर सीएसपी एमटी नागोटिया आरोपी के अवैध कब्जा को भी हटाया गया, गोलू से पूछताछ पर नितिन के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखने की बात स्वीकार की है, जिस पर नितिन के खिलाफ में भी कार्रवाई की जाएगी, आरोपी के खिलाफ में 112 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है,

jabalpur reporter

Related post