जबलपुर: पिता ने बेटे को मारी गोली, बेटे की हालत नाजुक, जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र में हुआ विवाद, सौतेली मां ने भी किया युवक पर हमला

पिता ने बेटे को मारी गोली, बेटे की हालत नाजुक, जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र में हुआ विवाद, सौतेली मां ने भी किया युवक पर हमला

घायल युवक ने दी मामले में जानकारी,
माढो़ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कचनारि अमित पटेल उम्र 26 साल पिता हेमचंद पटेल जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है इसके पहले भी पिता ने ही अपने बेटे पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी शिकायत घायल ने विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जहां घटना में घायल हुए युवक ने बताया कि आज उसके पिता ने उसे घर पर बात करने के लिए बुलाया था जहां उसके दूसरी मां से वाद विवाद हो गया जहां बेटे ने इस बात का विरोध किया तो पिता ने बेटे पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया वही खून से लटपट घायल युवक खाने पहुंचा और पुलिस को अपनी आप बीती बताइ जहां पुलिस में घायल की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी पिता तालाब शुरू कर दी है,
https://youtu.be/9pXR_661UXA?si=wcHdPGArlZNXHXBT
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,
थाना प्रभारी ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि घायल अमित पटेल ने थाने में पुलिस को बताया कि वह अपने पिता से घर पर बात करने के लिए गया हुआ था इसी दौरान जमीनी विवाद के चलते पिता ने अपने बेटे को गोली मार कर घायल कर दिया है फिलहाल पुलिस में घायल युवक् की शिकायत पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश भी कर दी है,