जबलपुर: पिता ने बेटे को मारी गोली, बेटे की हालत नाजुक, जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र में हुआ विवाद, सौतेली मां ने भी किया युवक पर हमला

 जबलपुर: पिता ने बेटे को मारी गोली, बेटे की हालत नाजुक, जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र में हुआ विवाद, सौतेली मां ने भी किया युवक पर हमला
SET News:

पिता ने बेटे को मारी गोली, बेटे की हालत नाजुक, जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र में हुआ विवाद, सौतेली मां ने भी किया युवक पर हमला

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के थाना माढ़ोताल क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक पिता ने अपने बेटे पर गोली चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया इस घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की जानकारी लगने मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है,
घायल युवक ने दी मामले में जानकारी,
माढो़ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कचनारि अमित पटेल उम्र 26 साल पिता हेमचंद पटेल जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है इसके पहले भी पिता ने ही अपने बेटे पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी शिकायत घायल ने विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जहां घटना में घायल हुए युवक ने बताया कि आज उसके पिता ने उसे घर पर बात करने के लिए बुलाया था जहां उसके दूसरी मां से वाद विवाद हो गया जहां बेटे ने इस बात का विरोध किया तो पिता ने बेटे पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया वही खून से लटपट घायल युवक खाने पहुंचा और पुलिस को अपनी आप बीती बताइ जहां पुलिस में घायल की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी पिता तालाब शुरू कर दी है,
https://youtu.be/9pXR_661UXA?si=wcHdPGArlZNXHXBT
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,
थाना प्रभारी ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि घायल अमित पटेल ने थाने में पुलिस को बताया कि वह अपने पिता से घर पर बात करने के लिए गया हुआ था इसी दौरान जमीनी विवाद के चलते पिता ने अपने बेटे को गोली मार कर घायल कर दिया है फिलहाल पुलिस में घायल युवक् की शिकायत पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश भी कर दी है,

jabalpur reporter

Related post