जबलपुर: बच्चे को जन्म देने के बाद मां की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस आरक्षक की पत्नी की मौत से छाया मातम, जैन नर्सिंग होम पर कार्यवाही की मांग

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही के चलते आम लोगों की जान मुश्किलों में पढ़ रही है प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही के चलते लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी भी कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहा है जहां अस्पतालों की लापरवाही से मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे, ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है,
गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की रहने वाली प्रतीक्षा कौरव नाम की महिला को प्रेगनेंसी के दौरान संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के धनवंतरी नगर क्षेत्र के जैन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां गर्भवती महिला को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया महिला ने बच्चों को जन्म देने के बाद अस्पताल और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उस महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जैसे ही इस बात की खबर परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए जहां परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही की आरोप लगाए हैं जहां महिला की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है
परिजनों ने दी मामले में जानकारी
जबलपुर जिले के गढ़ा थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक यशवंत कौरव नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र के निवासी जिनकी पत्नी प्रतीक्षा गौरव उम्र 27 साल जो गर्भवती थी जिन्हें डिलीवरी के लिए जैन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों के द्वारा महिला की डिलीवरी के लिए ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया वही यशवंत ने अस्पताल और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत का कारण बताया है जहां इस घटना के बाद यशवंत और उनके परिजनों ने इसकी शिकायत धनवंतरी नगर चौकी में की है जहां पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी
महिला की मौत से पुलिस परिवार में छाया मातम
परिजनों ने बताया कि प्रतीक्षा पहले से एक बच्चा है उसके बाद वही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली थी परिजनों के द्वारा प्रतीक्षा जैन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था बच्चों को जन्म देने के बाद प्रतीक्षा की ब्लीडिंग ज्यादा हो जाने से उसकी मौत हो गई परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही की चलती उनकी बहू की मौत हुई है वहीं परिजनों ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से ऐसे डॉक्टरों और अस्पतालों पर कार्यवाही करने की मांग की है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030