जबलपुर: अवैध शराब के कारोबार में चरगावॉ पुलिस की कार्यवाही,मोटर सायकिल मे दोनों तरफ लटके प्लास्टिक के टबों मैं भर कर ले जा रहा था शराब

 जबलपुर: अवैध शराब के कारोबार में चरगावॉ पुलिस की कार्यवाही,मोटर सायकिल मे दोनों तरफ लटके प्लास्टिक के टबों मैं भर कर ले जा रहा था शराब
SET News:


मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शराब तस्करों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं जहां शराब तस्करों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है जहां चरगवॉ थाना पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो मोटरसाइकिल से प्लास्टिक के टब बेचने जा रहा था जहां पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी का रोका तो उसके पास से बड़ी मात्रा में शराब शराब जब्त करने की कार्यवाही की गई है जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा तथा एसडीओपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना चरगवॉ की टीम द्वारा 1 आरोपी को 296 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी चरगवॉ उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि प्रत्येक साप्ताहिक बाजार में एक प्लास्टिक के टब बेचने वाला व्यक्ति मोटर सायकिल से चरगवॉ आता है जो अपने पास अधिक मात्रा मे शराब बेचने हेतु रखता है जो हीरापुर के रास्ते से चरगवॉ आने वाला है। सूचना पर घुघरी-हीरापुर के जंगल व नहर से लग रास्ते पर दबिश दी ग्राम हीरापुर से चरगवॉ की ओर एक व्यक्ति मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 जेड टी, 2291 पर प्लास्टिक के टब लटकाये हुये आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम नवीन खताविया उम्र 26 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया घमापुर बताया जो चैक करने पर मोटर सायकिल मे बीच मे रखे एवं दोनों तरफ लटके प्लास्टिक के टबों मे 5 बोरी मे 296 पाव देशी शराब कीमती 32 हजार 560 रूपये की रखी मिली जिसे मोटर सायकिल सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

jabalpur reporter

Related post