जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरोह पर रांझी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट व वाहन चोरी की एक के बाद एक 8 वारदातों का खुलासा

 जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरोह पर रांझी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट व वाहन चोरी की एक के बाद एक 8 वारदातों का खुलासा
SET News:

शातिर वाहन चोर गिरोह पर रांझी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट व वाहन चोरी की एक के बाद एक 8 वारदातों का खुलासा, 3 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार, 8 दोपहिया वाहन, मोबाइल व नगदी बरामद, जप्तशुदा सामान की कुल कीमत करीब 4 लाख रुपये, रांझी, अधारताल व ग्वारीघाट थाना क्षेत्रों की कई वारदातों में आरोपियों की संलिप्तता उजागर

SET NEWS, जबलपुर। शहर में बढ़ रही लूट और वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रांझी पुलिस ने एक अंतरजिला वाहन चोर व लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने लूटी गई एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नकदी के अलावा चोरी की गई कुल 7 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जब्त वाहन व सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. अमित सिंह गौंड उर्फ चना (21 वर्ष) – निवासी होलीक्रॉस चर्च के पीछे, इंद्रानगर, रांझी
2. अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ बाबू (22 वर्ष) – निवासी वैष्णव स्कूल के पीछे, इंद्रानगर, रांझी
3. विजय यादव उर्फ छोटू पहाड़ी (27 वर्ष) – निवासी इंद्रानगर, रांझी

घटना का खुलासा ऐसे हुआ-
24 जून की रात लगभग 1:30 बजे सुजीत दाहिया नामक युवक अपने घर लौट रहा था, तभी तीन बदमाशों ने सतपुला के पास रास्ता रोककर उससे वीवो मोबाइल, पर्स व मोटरसाइकिल (MP 20 NG 4420) लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर धारा 309(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों की सूचना के आधार पर रांझी पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने ना केवल लूट की वारदात कबूल की बल्कि रांझी, ग्वारीघाट व अधारताल से 7 मोटर साइकिलें चोरी करने की बात भी स्वीकारी।

जप्त वाहन व सामग्री-
लूटी गई स्प्लेंडर बाइक (MP 20 NG 4420), वीवो मोबाइल, पर्स, दस्तावेज व नकदी 470
चोरी की गई 7 अन्य बाइक-
MP 20 NG 1208 (रांझी से)
MP 20 NH 8002, MP 20 MT 9063, MP 20 MZ 8920 (अधारताल से), MP 20 MJ 3987, MP 20 NK 7491, MP 20 ML 6321 (ग्वारीघाट से)
आरोपियों पर दर्ज अपराध-
रांझी, अधारताल, ग्वारीघाट थानों में दर्ज कुल 6 प्रकरणों में धारा 303(2) बीएनएस तथा लूट के मामले में धारा 309(4) बीएनएस एवं धारा 112 (संगठित अपराध) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका-
टीआई रांझी उमेश गोल्हानी, एसआई मयंक यादव, एएसआई गनपत मसराम, मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम, आरक्षक मनीष पटेल, अभिषेक मिश्रा शामिल रहे।

पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई एएसपी आनंद कलादगी व सीएसपी रांझी सतीष साहू के मार्गदर्शन में की गई। इस सफलता से पुलिस की सक्रियता और तत्परता का एक बार फिर प्रमाण मिला है।

jabalpur reporter

Related post