सराहनीय पहल: अतिक्रमण हटाकर नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई,कप्तान के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान, प्रमुख चौराहों से हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण

 सराहनीय पहल: अतिक्रमण हटाकर नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई,कप्तान के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान, प्रमुख चौराहों से हटाया गया अस्थायी अतिक्रमण
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर सोमवार को विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन एएसपी समर वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें डीएसपी यातायात घमापुर संगीता डामोर एवं टीआई यातायात घमापुर इन्द्रा ठाकुर की अहम भूमिका रही।

अभियान के अंतर्गत घमापुर यातायात थाना, सिविल लाइन थाना और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा पुल नंबर 01 से इंदिरा मार्केट और मालगोदाम चौक तक के मार्ग पर हाथ ठेले, टपरे, अस्थायी दुकानों और अन्य अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर अव्यवस्थित पार्किंग को भी ठीक कराया और वहां खड़े वाहनों को सुव्यवस्थित रूप से पार्क करवाया गया।

जागरूकता का संदेश भी दिया-
कार्रवाई के साथ-साथ इंदिरा मार्केट और मालगोदाम क्षेत्र में दुकानदारों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। विशेष रूप से ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित मार्ग पर ही वाहन संचालन सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्हें बताया गया कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

व्यवस्थित करने की दिशा में बड़ा कदम-
पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना केवल पुलिस का नहीं, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। पुलिस द्वारा लगातार ऐसे अभियान चलाए जाएंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी, शहर की सड़कों पर अनुशासन और जनता में जागरूकता लाई जा सके। यह अभियान न केवल सड़कों को व्यवस्थित करने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाने की एक प्रभावी पहल भी है।

jabalpur reporter

Related post