जबलपुर: 46 नव आरक्षक प्रशिक्षण को रवाना

 जबलपुर: 46 नव आरक्षक प्रशिक्षण को रवाना
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने बुनियादी प्रशिक्षण के लिए इंदौर, उज्जैन व रीवा जा रहे 46 नव आरक्षकों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गई बातें भविष्य की नींव बनेंगी, इसलिए अनुशासनपूर्वक और पूरी लगन से सीखें। साथ ही पुलिस सैलरी पैकेज की जानकारी भी दी गई। 20 महिला आरक्षक इंदौर और शेष 26 आरक्षक इंदौर, उज्जैन व रीवा भेजे जा रहे हैं। इस अवसर पर सूबेदार अमित शिववंशी उपस्थित रहे।

jabalpur reporter

Related post