जबलपुर: 350 पाव देशी शराब के साथ बाइक जब्त

SET NEWS, जबलपुर। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्ती जारी है। इसी क्रम में थाना शहपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 350 पाव देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। टीआई प्रवीण धुर्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम ढीमरझोझी निवासी उमेश बर्मन भारी मात्रा में देशी शराब शहपुरा की ओर ला रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने नाचनखेड़ा मोड़ के पास घेराबंदी की।
कुछ देर में एक युवक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 जेके 6361 से बोरियां लटकाए आता दिखा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में 350 पाव देशी शराब कीमती 35 हजार बरामद हुई। आरोपी उमेश बर्मन के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई संतोष ठाकुर, आरक्षक प्रमोद पटेल, गौरव सोनी और रोहित सिंह की सराहनीय भूमिका रही।