जबलपुर: पुलिस की मानवीय पहल: सेवा, हरियाली और रक्तदान की त्रिवेणी,गोरखपुर थाना परिसर में वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर, पुलिस कप्तान की अगुवाई में समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण

 जबलपुर: पुलिस की मानवीय पहल: सेवा, हरियाली और रक्तदान की त्रिवेणी,गोरखपुर थाना परिसर में वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर, पुलिस कप्तान की अगुवाई में समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। जहां एक ओर पुलिस व्यवस्था का पर्याय है अनुशासन और कानून-व्यवस्था, वहीं जबलपुर पुलिस ने यह साबित किया है कि वर्दीधारी सिर्फ सख्त नहीं, संवेदनशील भी होते हैं। गोरखपुर थाना परिसर में शनिवार को जबलपुर पुलिस द्वारा हरियाली महोत्सव, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन कर सामाजिक चेतना की मिसाल पेश की गई। इस विशेष आयोजन में पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने पौधारोपण व रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ एएसपी सिटी आनंद कलादगी, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, जोन 2 के एएसपी समर वर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी सतीश झारिया समेत समस्त सीएसपी और थाना प्रभारियों की उपस्थिति रही।

पर्यावरण संरक्षण में पुलिस की भागीदारी-

हरियाली ही जीवन है इसी संदेश के साथ गोरखपुर थाना परिसर में दर्जनों छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। पुलिस कप्तान उपाध्याय ने स्वयं पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य था पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन। यह संदेश दिया गया कि पुलिस समाज की हर जरूरत में भागीदार है चाहे वह सुरक्षा हो या प्रकृति का संरक्षण।

डॉक्टरों की देखरेख में रक्तदान-
सेवा का एक और रूप देखने को मिला रक्तदान शिविर के माध्यम से। सेठ गोविंददास अस्पताल की टीम की देखरेख में आयोजित शिविर में सर्वप्रथम पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय, एएसपी आनंद कलादगी और सीएसपी गढ़ा आशीष जैन ने रक्तदान किया। थाना अजाक में पदस्थ आरक्षक सुरेश धुर्वे ने 11वीं बार रक्तदान कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। उन्हें कप्तान द्वारा शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने इस शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया।

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण-
कार्यक्रम के अंतर्गत एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें नेत्र, दंत और त्वचा रोगों की जांच व परामर्श प्रदान किया गया। यह शिविर पुलिस बल की फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।

देशभक्ति गीतों से हुआ समापन-
कार्यक्रम के अंत में एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भावनात्मक और प्रेरणादायक हो गया। आयोजन को सफल बनाने में सीएसपी गोरखपुर महादेव नगौतिया, टीआई गोरखपुर नितिन कमल, स्टाफ और समाजसेवियों रॉकी सेन, चंचल सेन सहित स्थानीय नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।

समाज सेवा हमारी प्राथमिकता-
हमारे लिए पुलिसिंग सिर्फ अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है। समाज सेवा, पर्यावरण चेतना और मानवीय संवेदनाएं भी हमारी जिम्मेदारी हैं। जबलपुर पुलिस आगे भी इसी भावना से कार्य करती रहेगी।

jabalpur reporter

Related post