जबलपुर: पुष्कर से चायना चाकू मंगवाकर जबलपुर में बेच रहे युवक गिरफ्तार, माढोताल पुलिस की कार्रवाई, राजस्थान से आपूर्तिकर्ता भी गिरफ्तार

SET NEWS, lजबलपुर। जिले में अवैध हथियारों के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश पर माढोताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चायना चाकू के अवैध व्यापार में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 25 बटनदार धारदार चाकू और 460 रुपये नगद जब्त किए गए। चाकू पुष्कर (राजस्थान) से लाकर जबलपुर में बेचे जा रहे थे। टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हर्ष उर्फ डेविड पटेल (20) और शेख हसन (18) ने पुष्कर की एक दुकान से चाकू खरीदे थे। पूछताछ में हर्ष ने बताया कि उसने 10 चाकू आकाश डुमार नामक युवक को बेचे हैं, जो वर्तमान में एक आपराधिक मामले में जेल में बंद है।
अवैध हथियार आपूर्ति की पुष्टि के बाद पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर टीम को राजस्थान रवाना किया गया। वहां से राजा लोहार (42 वर्ष) नामक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया, जिसकी दुकान से 10 और चायना चाकू जब्त किए गए।
टीम की भूमिका सराहनीय-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व में सउनि बेनीराम उइके, आरक्षक सचिन मेहरा, ब्रजभूषण, निकेश कुमार, पुष्पराज जाट व विवेक तिवारी की सक्रिय भूमिका रही।