जबलपुर में बारिश ने बढ़ाई चिंता, बरगी बांध के 13 गेट खुले, बरगी नगर का पुलघाट डूबा,अलर्ट पर प्रशासन,

 जबलपुर में बारिश ने बढ़ाई चिंता, बरगी बांध के 13 गेट खुले, बरगी नगर का पुलघाट डूबा,अलर्ट पर प्रशासन,
SET News:

जबलपुर के बरगी बांध के 13 गेट खोले गए हैं ताकि अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सके। लगातार बारिश के कारण बांध का जलस्तर बढ़ रहा था, जिसे नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।

जहां बरगी नगर चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बरगी बांध के तेरा गेट खोले जाने के बाद बरगी नगर का पुलघाट डूब गया है और आने जाने वाले लोगों से उन्होंने अपील की है कि वह सभी इस रास्ते से ना जाकर हाईवे से जाए और साथी क्षेत्र वासियों से भी अपील की गई है की बरगी नगर का पुलघाट डूबने के बाद क्षेत्रवासी दूसरा रास्ता अपनाएं

jabalpur reporter

Related post