जबलपुर: गांजा तस्करी में महिला आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर गढ़ा पुलिस ने की कार्यवाही

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के आदेशानुसार समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश के तहत अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए है।इसी कड़ी में गढ़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला गांजा तस्कर को दबिश देते हुए गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जहा गढ़ा थाना पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी की एक महिला गंगा सागर तालाब के पास बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रही है।सूचना पर तत्काल टीम गठित करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी।दबीश के दौरान महिला भागने की कोशिश करने लगी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
वही नाम पता पूछे जाने पर उक्त महिला ने अपना नाम यशोदा ठाकुर नीवासी शारदा चौक का होना बताया।महिला के पास रखी हुई बोरी की तलाशी लिए जाने पर बोरी के अंदर करीब 5 किलो 835 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।जिसे मौके पर जब्त करते हुए महिला आरोपी को गिरफ्तार कर महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध मादक पदार्थ गांजे के कारोबार में लिप्त महिला को रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक अरूण रघुवंशी, महिला आरक्षक प्रियंका,की सराहनीय भूमिका रही।