जबलपुर: घर के फर्श पर खून से लथपथ मिली महिला प्रोफेसर की लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत गंगासागर क्षेत्र में रहने वाली प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल की लाश उनके घर में पाए गए जाने पर हड़कंप मच गया, प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल घर में अकेली रहती थी उनके घर में काम करने वाली सर्वेंट जब काम के लिए पहुंची लेकिन काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उसने पड़ोसियों को इस संबंध में सूचना दी,
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल की लाश अंदर के कमरे में जमीन पर पड़ी हुई थी उनके हाथ और गले की नस कटी हुई थी और पूरा कमरा खून से भरा हुआ था पास में ही एक बड़ा चाकू भी पड़ा था बेहद संदेहास्पद परिस्थितियों में लाश मिलने पर तुरंत फोरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने बारीकी से पूरे कमरे की जांच की और इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इधर सूचना मिलने के बाद भोपाल से जबलपुर पहुंचे उनके भाई ने डॉक्टर प्रज्ञा अग्रवाल की मौत पर हत्या का संदेह जताया है.
इधर पुलिस ने आसपास के लोगों से प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल के घर आने जाने वालों के संबंध में जानकारी हासिल की है और पड़ोसियों से पूछताछ भी की जा रही है फिलहाल इस बेहद संदेहास्पद मामले से पूरे क्षेत्र में दुखत का माहौल है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.