जबलपुर में अब्दुल रज्जाक गैंग पर पुलिस का शिकंजा,50 हजार से अधिक के इनामी बदमाश गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त

 जबलपुर में अब्दुल रज्जाक गैंग पर पुलिस का शिकंजा,50 हजार से अधिक के इनामी बदमाश गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त
SET News:
SET NEWS, जबलपुर। शहर में लंबे समय से आतंक फैलाने वाली कुख्यात अब्दुल रज्जाक गैंग पर जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर शिकंजा कस दिया है। इस संगठित गिरोह के चार सक्रिय और वांछित सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शहर में अपराध की रीढ़ तोड़ने की दिशा में अहम सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बीएमडब्ल्यू और मर्सडीज जैसी लग्जरी कारें (कीमत लगभग 1 करोड़), एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ अपहरण, डकैती, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, अवैध खनन समेत 50 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी और आरोप-
सरफराज (45), नया मोहल्ला ओमती: अपहरण, मारपीट, आपराधिक षड्यंत्र जैसे मामलों में तीन गंभीर केस दर्ज।
मोह. महमूद (53), सिवनी: अवैध खनन व धोखाधड़ी के मामलों में नामजद।
अजहर (26), सिवनी: दस्तावेज फर्जीवाड़ा व ठगी में लिप्त, अब्दुल रज्जाक का भतीजा।
मोह. सज्जाद (25), ओमती: मर्सडीज कार और पिस्टल के साथ पकड़ा गया, डकैती और अपहरण के मामलों में वांछित।
प्रशासन की निर्णायक भूमिका-इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने किया। एएसपी आनंद कलादगी, सीएसपी सोनू कुर्मी व ओमती थाना प्रभारी राजपाल बघेल, टीआई बेलबाग प्रवीण कुमरे के साथ क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और अन्य थानों की संयुक्त टीम ने पूरी मुहिम को अंजाम दिया। पुलिस की यह रणनीतिक और समन्वित कार्रवाई शहर में संगठित अपराध के खिलाफ एक कड़ा संदेश साबित हुई है।
टीम में यह रहे शामिल-
एसआई शैलेंद्र सिंह, एसआई रजनीश मिश्रा, क्राइम थाना ओमती के हवलदार देवेन्द्र उपाध्याय, महेन्द्र शुक्ला, सिपाही संदीप, संतोष तेकाम, मनीष बघेल, सुनील पटेल, थाना बेलबाग के हवलदार सुशील दुबे, सिपाही रवि कुमार, राहुल मिश्रा, अभिमन्य सिंह, कुंभकरण मराफे,  एएसआई नारायण पटेल, राघवेंद्र, हवलदार रामजी पांडे तथा क्राइम ब्रांच के एएसआई प्रशांत सोलंकी, सिपाही अटल एवं क्राईम ब्रांच के अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post