जबलपुर: शहर के दो थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना, मामूली बात पर किया प्राण घातक हमला

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मामूली बातों पर चाकू बाजी और तलवारबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है जहां दो थाना क्षेत्र में मामूली बात विवाद पर प्राण घातक हमला करने का मामला सामने आया है जहां पुलिस ने घायलों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज किया है जहां पुलिस अब आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है
थाना घमापुर में मारपीट में घायल को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को रविकांत बाल्मीक उम्र 40 वर्ष निवासी लालमाटी जालम सिंह का बाड़ा घमापुर ने बताया कि वह फर्नीचर का व्यापार करता है, अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनबी 3726 से अधारताल तरफ से अपने घर आ रहा था जैसे ही साहू मेडिकल के सामने पहॅुचा तो देखा कि बंटी बाल्मीक अपने लड़के अमित उर्फ अम्मू बाल्मीक के साथ खड़ा था बंटी ने उसे रोका तो वह रूक गया बंटी गाली गलौज करते हुये बोला कि आजकल बहुत उड़ रहे हो कहकर बेसबाल के डंडे से मारपीट कर उसकी पीठ एवं पैरो में चोट पहॅुचा दी वह भागने का प्रयास किया तो बंटी बाल्मीक ने अपने लड़के अमित से कहा कि इसे जान से खत्म कर दो तो अमित ने जान से मारने की नियत से तलवार से हमला किया उसने अपने हाथ से बचाव किया जिससे उसे दाहिने हाथ के अंगूठे माथे एवं दाहिने तरफ आंख के ऊपर चोट आ गयी बंटी बाल्मीक ने भी जान से मारने की नियत से बेसबाल के डंडे से हमलाकर सिर में चोट पहॅुचा दी तथा दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 126(2),109(1), 296, 351(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना गोहलपुर में दीपक चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी भोला नगर गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्राईवेट काम करता है अपने साथी रोहन के साथ खेरमाई मंदिर के पास खडा था, तभी साहिल चौधरी, करण आये और पूर्व में हुये विवाद को लेकर गालीगलौज करने लगे उसने गाली देने से मना किया तो साहिल करन से बोला कि पकडो इसे जान से खत्म कर देता हूू कहकर साहिल ने चाकू निकाला वह अपनी मौसी के घर की ओर भागा उसका पीछा करते हुये दोनो आ गये, करन से उसे पकड लिया तथा साहिल ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दोनों जांघ मे चोट पहुंचा दी एवं भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 109(1), 296, 351(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुनील सेन SET न्यूज जबलपुर,7974423030