जबलपुर में सूने मकानों को बनाते थे निशाना,25 लाख की ज्वेलरी चोरी करने वाले चार शातिर नकबजन गिरफ्तार,विजयनगर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, विदेशी करेंसी और चोरी में प्रयुक्त बाइक भी जप्त

 जबलपुर में सूने मकानों को बनाते थे निशाना,25 लाख की ज्वेलरी चोरी करने वाले चार शातिर नकबजन गिरफ्तार,विजयनगर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, विदेशी करेंसी और चोरी में प्रयुक्त बाइक भी जप्त
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। शहर के सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी करने वाले चार शातिर नकबजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना विजयनगर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पीएनटी कॉलोनी स्थित खंडहर में दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लगभग 25 लाख कीमत के हीरे, सोने-चांदी के आभूषण, नकद चार हजार विदेशी करेंसी और चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।

सीसीटीव्ही और मुखबिर बने अहम-
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में एएसपी सिटी आनंद कलादगी ने बताया कि 30 वर्षीय विकास रजक उर्फ विक्की निवासी माढ़ोताल, अधारताल निवासी 35 वर्षीय महेन्द्र पटेल उर्फ राहुल, बेलबाग निवासी 34 वर्षीय जितेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ जित्तू, कोतवाली निवासी 31 वर्षीय प्रदीप विश्वकर्मा उर्फ दीपू चारों ने थाना विजयनगर क्षेत्र में तीन और गोराबाजार क्षेत्र में एक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया।

विदेशी करेंसी के साथ आभूषण जब्त-
एएसपी कलादगी ने बताया कि आरोपी प्रदीप के खिलाफ 19, विकास के खिलाफ छह और राहुल के खिलाफ एक आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। बरामद जेवरातों में डायमंड हार, सोने की अंगूठियां, कंगन, चांदी की पायल व बिछिया शामिल हैं। साथ ही डॉलर, रियाल और दिरहम समेत 10 विदेशी नोट भी मिले हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका-
कार्रवाई में टीआई विजय नगर वीरेन्द्र पवार, टीआई अपराध शैलेश मिश्रा, एसआई कमलेश मेश्राम,नेतराम चौधरी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रघुवंशी, सुधीर उमरे, प्रकाश चंद, वीरेन्द्र सिंह चौहान,मनीष बैरागी, सुरेश दुबे, सतीश तिवारी,प्रमोद शर्मा, आरक्षक आदित्य, विक्रम, रूपेश, विनीत, संतोष, दिलीप, सत्यम, सुदीप, ओम उपाध्याय,पूजा मेहरा समेत क्राइम ब्रांच की टीम की सक्रिय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post