जबलपुर: नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत बस स्टैंड पर चला जागरूकता अभियान

जबलपुर। बस स्टैंड चौकी पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने यात्रियों, दुकानदारों और वाहन चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। आमजन में संदेश पहुंचाने के लिए प्रमुख स्थानों पर जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए गए। चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव के नेतृत्व में हुई इस पहल को लोगों ने सराहा और सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस ने सभी से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।